Breaking News

Hamirpur : युवक को पेड़ से लटका कर बुरी तरह पीटा, मौत

लखनऊ। प्रदेश के हमीरपुर जिले के मुस्करा थाना क्षेत्र के बिहुनी खुर्द गांव में आधा दर्जन लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को पेड़ से लटका कर बुरी तरह पीटा जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।

ये भी पढ़े:- Noorpur : अखिलेश के फैसले से भड़के सपाई, बोले बीजेपी को देेंगे वोट

Hamirpur के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार

हमीरपुर Hamirpur के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. ने आज बताया कि पुरानी रंजिश के कारण कल शाम करीब आधा दर्जन लोगों ने कमल कुमार तिवारी (40) को पेड़ से लटका कर लाठी-डंड़ों और धारदार हथियार से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे इलाज के दौरान कल रात उसकी मौत हो गई । अधिकारी ने बताया कि कमल के शव का आज पोस्टमार्टम कराया गया है । इस मामले में छह आरोपियों को मरने वाले के भाई ने नामजद किया है । आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने बताया कि मरने वाले और हमलावर पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे के खिलाफ कई मुकदमें दर्ज कराए हैं और चार माह पूर्व मृतक हत्या के प्रयास के मामले में जमानत पर छूटकर आया था।

ये भी पढ़े:-Theft : चुरा ले गये दस मोबाइल शौचालय

About Samar Saleel

Check Also

एमआईटी- वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी ने विकसित किया IoT- सक्षम पिल डिस्पेंसर

लखनऊ। एमआईटी -वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी (MIT-World Peace University) ने एक नया मॉड्यूलर (New Modular) इंटरनेट ...