Breaking News

रामपुरः सीएए के विरोध में हुई हिंसा

रामपुर।  नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध शनिवार को भी देखने को मिला। रामपुर में ईदगाह जा रही भीड़ बेकाबू हो गई। भीड़ को रोक रहे पुलिस वालों पर भी भीड़ ने हमला बोल दिया। पुलिस की आधा दर्जन बाइक भी फूंके जाने की सूचना आ रही है। दोनों ओर से फायरिंग जारी है। बताते हैं कि फायरिंग के दौरान फैज नामक युवक को गोली भी लगी है। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस रबर बुलेट और उन पर आंसू गैस के गोल छोड़ने में लगी है।
सीएए के विरोध प्रदर्शन के दौरान किसी ने एक युवक की मौत की सूचना फैला दी। इस पर यहां लोगों में आक्रोश फैल गया। इसके बाद लोग हिंसा पर उतर आए। भीड़ ने यहां दो बाइकें भी फूंक दी हैं। डीएम और एसपी ने हिंसा को देखते हुए कोतवाली में डेरा जमा लिया है। अचानक बिगड़े माहौल से लोगों में दहशत फैल गई है। वहीं शुक्रवार को हुए उपद्रव में पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़ लिया था। इन्हीं लोगों को छोड़ने के लिए पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाया जा रहा है। जामा मस्जिद में इसके विरोध में लोगों की भीड़ जुटने लगी है।

About Samar Saleel

Check Also

अवध विवि में विश्व टेलीविजन दिवस पर व्याख्यान का आयोजन

• सूचना एवं मनोरंजन का सशक्त माध्यम टेलीविजन- डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी • टेलीविजन विकास यात्रा ...