Breaking News

हाईकोर्ट में हो रही सुनवाई, जन्मभूमि मंदिर के गेट पर भजन कीर्तन कर रहे भक्त

उत्तर प्रदेश में मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि और ईदगाह मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई हो रही है। वहीं दूसरी तरफ अपने आराध्य के पक्ष में फैसले सुनाए जाने को लेकर श्रद्धालु श्री कृष्ण जन्मभूमि के गेट पर भजन कीर्तन करते नजर आए। श्री कृष्ण जन्मभूमि के गेट नंबर एक पर बड़ी संख्या में भक्त एकत्र हुए। यहां उन्होंने अपने आराध्य देव के भजन कीर्तन किए।

बताते चलें कि सोमवार यानी आज होने वाली सुनवाई में कोर्ट शाही ईदगाह परिसर के सर्वेक्षण के तरीके और एडवोकेट कमीशन में किन-किन लोगों को शामिल किया जाएगा। उनके नामों को तय कर सकती है। सुनवाई से एक दिन पहले रविवार को ही कई पक्षकार मथुरा से इलाहाबाद के लिए रवाना हो गए थे।

18 याचिकाओं पर सुनवाई कर रही हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस मयंक कुमार जैन की एकल पीठ श्रीकृष्ण जन्मभूमि से सटे शाही ईदगाह परिसर को मंदिर का ही हिस्सा बताए जाने से जुड़ी सभी 18 याचिकाओं पर अयोध्या जन्मभूमि विवाद की तर्ज सुनवाई कर रही है। श्रीकृष्ण विराजमान की एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त करके सर्वेक्षण कराए जाने की मांग संबंधी अर्जी को 14 दिसंबर को हाईकोर्ट ने मंजूरी दे दी थी।

About News Desk (P)

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...