Breaking News

इन राज्यों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत

 उत्तर भारत में एक बार फिर से भीषण गर्मी का दौर लौट आया है। पिछले महीने कई दिनों तक हुई झमाझम बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन अब फिर से कई राज्यों में हीटवेव की स्थिति बनने लगी है। हालांकि, दक्षिण के राज्यों में अब भी बारिश जारी है। केरल, कर्नाटक समेत कई राज्यों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट है।

बीते दिन के मौसम की बात करें तो पूर्वी भारत और उसके आसपास पूर्वी एमपी, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में अधिकतम तापमान 40-43 डिग्री के बीच रहा। इसक अलावा, देश के अन्य हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से कम दर्ज किया गया।

बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम में हीटवेव की स्थिति देखी गई। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले पांच दिनों में उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में अधिकतम तापमान चार से छह डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। मध्य भारत में अगले दो दिनों में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले पांच दिनों तक हीटवेव की चेतावनी है। पांच जून को साउथईस्ट अरेबियन सी के पास एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने वाला है, जिसकी वजह से उस इलाकों में अगले 48 घंटे तक लो प्रेशर एरिया बनेगा।

मौसम विभाग ने बताया है कि राजस्थान में अगले तीन दिनों तक आंधी तूफान आएगा। केरल, लक्षद्वीप, साउथ इंटीरियर कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश में अगले पांच दिनों तक मध्यम बारिश होगी। इसके अलावा, आंधी तूफान, बिजली कड़कने की गतिविधियां और तेज हवाएं भी चलेंगी। केरल में पांच जून को और अंडमान व निकोबार में तीन से छह जून के बीच भारी बारिश होगी।

About News Room lko

Check Also

देश भर में चुनाव की बयार… पर यहां है इंतजार, सरकार और उपराज्यपाल की रस्साकशी में अटका ‘दरबार’

नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव अब शुक्रवार को नहीं होगा। उपराज्यपाल ...