Breaking News

पाल समाज के मेधावी छात्रों तथा समाज सेवियों का “भव्य पाल सम्मेलन” आयोजित

करूणा का सागर सारे विश्व में बहाने वाले गड़रिया प्रभु ईशु मसीह के जन्म दिवस को अखिल भारतीय पाल महासभा एवं पाल विकास शिक्षा एवं समाजोत्थान समिति के संयुक्त तत्वाधान में “विशाल पाल सम्मेलन” एवं छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन वृद्धाश्रम, पीडी नगर, उन्नाव उत्तर प्रदेश में बड़े ही धूमधाम से आयोजित हुआ। समारोह की शुरूआत मातु अहिल्या बाई होलकर तथा समाज के अन्य महापुरूषों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जलन तथा माल्यार्पण करके हुई।


इस अवसर मेधावी छात्रों तथा प्रसिद्ध समाजसेवियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पाल समाज की प्रेरणादायी स्मारिका का विमोचन तथा वितरण भी हुआ। उन्नाव की शास्त्री जी की संगीत मण्डली ने अपने गीतों के द्वारा सभी में भक्ति की सरिता बहा दी। इस अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित प्रसिद्ध कैब सिंगर विनोदजी शर्मा ने देश भक्ति के गीत से सभी में जोश भर दिया।

इस सम्मेलन में लखनऊ से वोटरशिप तथा विश्व संसद के गठन के प्रबल समर्थक प्रदीप जी के साथ उनकी पत्नी समाजसेवी उमा सिंह तथा देश की उभरती हुई संगीत जगत की युवा प्रतिभा कैब सिंगर विनोद जी शर्मा शामिल हुए। इस समारोह में प्रदीप जी ने उपस्थित परिवारजनों को प्रत्येक वोटर को वोटरशिप अधिकार कानून बनाकर छः हजार रूपये मासिक धनराशि दिलाने में सहयोगी बनाने के प्रति सभी को प्रेेरित किया। साथ ही प्रदीप जी ने अपने भाषण में ‘‘विश्व संसद’’ का गठन करने की दिशा में उनके द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बारे में भी बताया।

प्रदीप जी ने भारी संख्या में उपस्थित उन्नाव वासियों को बताया कि प्रसिद्ध समाजसेवी स्व. डीपी पाल, वैज्ञानिक पूज्यनीय स्व. टीएन पाल, पूज्यनीय स्व. उर्मिला पाल, एडवोकेट, पूज्यनीय शिक्षाविद् स्व.राम सुमेर पाल, युवा चिन्तक स्व.सागर पाल एवं स्व.शान्ति पाल ‘प्रीति’ की पावन स्मृति में विश्व एकता सत्संग, मेधावी छात्र सम्मान तथा संयुक्त श्रद्धांजलि-पुष्पांजलि सभा का बड़े ही आध्यात्मिक एवं शैक्षिक वातावरण में रविवार 29 दिसम्बर 2019 को प्रातः 10 बजे से सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (विशाल खण्ड-2) का ऑडिटोरियम, लखनऊ में विभिन्न संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित होने जा रहा है। इस अवसर पर प्रदीप जी ने सभी आमंत्रण पत्र वितरित करके सपरिवार सादर आमंत्रित किया। लखनऊ के समारोह का संचालन प्रदीप जी, वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक, समर्थक विश्व परिवर्तन मिशन लखनऊ द्वारा किया जायेगा।

लेखक- प्रदीप जी

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया अपना 30 वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती सूक्ष्म लघु उद्योगों का एक मात्र अखिल भारतीय संगठन है। “उद्योग ...