Breaking News

हिना खान व विक्रम भट्‌ट की फिल्म ‘हैक्ड’ की रिलीज डेट फाइनल

मानव कम्प्यूटर के नाम से प्रसिद्ध शकुंतला देवी की बायोपिक की शूटिंंग पूरी हो गई है. विद्या बालन ने शूटिंग रैप अप के फोटो व वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए हैं. जिसमें उनके साथ फिल्म की पूरी टीम केक काटते हुए नजर आ रही है.वहीं हिना खान व विक्रम भट्‌ट की फिल्म ‘हैक्ड’ की रिलीज डेट फाइनल हो गई है.

2020 में होगी रिलीज :फिल्म में विद्या के अलावाशकुंतला देवी के दामाद अजय के भूमिका में अमित साध नजर आएंगे. वहीं सान्या मल्होत्रा शकुंतला देवी की बेटी अनुपमा बैनर्जीका भूमिका निभा रही हैं. मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट फाइनल नहीं की है लेकिन यह अगले वर्ष मई-जून तक रिलीज हो सकती है.

विक्रम भट्ट व हिना खान की फिल्म हैक्ड की रिलीज डेट फाइनल हो गई है. यह फिल्म 31 जनवरी 2020 को रिलीज होगी. हैक्ड में हिना खान, रोहन शाह, मोहित मल्होत्रा व सिद मक्कड़ नजर आएंगे. फिल्म का प्रोडक्शन अमर पी ठक्कर व कृष्णा भट्‌ट ने किया है.

About News Room lko

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...