शेयर मार्केट आज भी बढ़त के साथ खुला. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 266 अंक चढ़कर 40,736.14 तक पहुंच गया. निफ्टी में 66 प्वाइंट की तेजी आई. इसने 12,006.65 का स्तर छुआ.
रिलायंस 10 लाख करोड़ रुपए के बाजार कैप के करीब
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 4% उछाल आया. यह रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. बीएसई पर शेयर 1571 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. कंपनी का बाजार कैप भी 10 लाख करोड़ रुपए का आंकड़ा छूने के करीब है. ऐसा हुआ तो रिलायंस लगातार दूसरे दिन नया रिकॉर्ड बनाएगी. मंगलवार को 9.5 लाख करोड़ रुपए का वैल्यूएशन हासिल करने वाली देश की पहली कंपनी बनी थी.
सेंसेक्स के 30 में से व निफ्टी के 50 में से 27 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई. भारती एयरटेल व इंडसइंड बैंक 3-3 प्रतिशत तेजी आई. सन फार्मा 2% व लार्सन एंड टूब्रो 1.5% चढ़ा. वेदांता व टीसीएस के शेयरों में 1-1 प्रतिशत उछाल आया.
दूसरी ओर आईटीसी का शेयर 1% लुढ़क गया. एनटीपीसी में 0.9% व इन्फोसिस में 0.6% गिरावट दर्ज की गई. यस बैंक, बजाज ऑटो, क्षमता ग्रिड, भारत यूनीलीवर व एक्सिस बैंक में 0.5% से 0.6% तक नुकसान देखा गया.