भारतीय स्प्रिंटर हिमा दास जल्द ही खाकी वर्दी पहने नजर आएंगी। दरअसल असम सरकार ने हिमा दास को डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस नियुक्त किया है। बुधवार को असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की कैबिनेट ने यह फैसला लिया है।
आपको बता दें कि हिमा दास को 2018 में अर्जुन अवॉर्ड मिल चुका है। वहीं राज्य सरकार के प्रवक्ता एवं उद्योग मंत्री मोहन पटवारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हिमा दास को असम पुलिस में डीएसपी बनाया जाएगा जबकि ओलंपिक, एशियाई गेम्स और राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं को क्लास-I अधिकारी बनाया जाएगा।
Well done! Assam Cabinet, headed by CM @sarbanandsonwal Ji has decided to offer the post of DSP in Assam Police to sprinter queen @HimaDas8 ! pic.twitter.com/kfkFcYj4KE
— Kiren Rijiju (मोदी का परिवार) (@KirenRijiju) February 10, 2021
हिमा दास को डीएसपी बनाए जाने पर लोगों ने सोशल मीडिया पर असम सरकार की जमकर प्रशंसा की है।