Breaking News

हिन्दी वांग्मय निधि ने दिया वीसी केयर फंड में 10 हजार रूपए का योगदान

लखनऊ। विगत दिनों लखनऊ विश्वविद्यालय में हिन्दी वांग्मय निधि ने प्रो शैल नाथ चतुर्वेदी की स्मृति में एक पुस्तक “सारस्वत परंपरा के संवाहक-प्रो शैल नाथ चतुर्वेदी” का विमोचन किया था।

श्री गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा को बृजेश पाठक ने किया रवाना

हिन्दी वांग्मय निधि

स्व. प्रो शैल नाथ चतुर्वेदी के सुपुत्र डा अरविन्द चतुर्वेदी (आईपीएस) ने उक्त पुस्तक को कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय प्रोफेसर आलोक कुमार राय को भेंट किया और वीसी केयर फंड (VC Care Fund) में ₹ 10000 (दस हजार) का योगदान दिया।

विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 : फाइनल में पहुंचने से एक कदम दूर भारत, ऑस्ट्रेलिया से होगा मुकाबला

इस अवसर पर कुलपति ने वीसी केयर फंड के गठन के उद्देश्य बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास से अभिप्रेरित वीसी केयर फंड हमारी संकल्पना है। जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय के जरूरतमंद छात्र-छात्राओ को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

हिन्दी वांग्मय निधि

इस अवसर पर डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो पूनम टंडन और एलुमनाई एसोसिएशन के चेयरमैन प्रो अरूप चक्रवर्ती उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया अपना 30 वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती सूक्ष्म लघु उद्योगों का एक मात्र अखिल भारतीय संगठन है। “उद्योग ...