Breaking News

Honda BR-V को Maruti Suzuki XL6 ने दी कड़ी टक्कर, जानिये कौनसी कार आपके लिये है बेस्ट

Maruti Suzuki XL6 भारत में हाल ही में लॉन्च हुई है। इस मल्टी परपज व्हीकल (MPV) में 6 लोग बैठ सकते हैं। कंपनी ने इसमें कई प्रीमियम फीचर्स दिए हैं। यह Heartect प्लेटफॉर्म पर काम करती है। सकी बिक्री Nexa डीजलशिप्स पर होगी, जो कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप चैन है। भारतीय बाजार में Maruti Suzuki XL6 का Honda BR-V से सीधा मुकाबला है। आज हम आपको इन दोनों MPVs के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर इनके फीचर्स पर,

परफॉर्मेंस

  • Maruti Suzuki XL6 में पावर के लिए 1462 सीसी का K12B Smart Hybrid पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 105 PS की मैक्सिमम पावर और 4400 आरपीएम पर 138Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसके साथ ही इसमें आपको 4-ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है। इसमें 2-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है।
  • Honda BR-V का 1497सीसी, 4-सिलिंडर, SOHC-i-VTEC पेट्रोल इंजन 6600 आरपीएम पर 119 PS की मैक्सिमम पावर और 4600 आरपीएम पर 145Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ CVT का भी विकल्प मिलता है। वहीं, 1498सीसी, 4-सिलिंडर, SOHC-i-VTEC VGT का डीजल इंजन 3600 आरपीएम पर 100 PS की मैक्सिमम पावर और 1750 आरपीएम पर 200Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

ब्रेक्स

  • Maruti Suzuki XL6 के फ्रंट में वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक और रियर में लीडिंग और ट्रैलिंग ड्रम ब्रेक दिया है।
  • Honda BR-V के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया है।

सस्पेंशन

  • Maruti Suzuki XL6 के फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग के साथ MacPherson Strut और रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ Torsion Beam सस्पेंशन दिया गया है।
  • Honda BR-V के फ्रंट में MacPherson Strut क्वाइल स्प्रिंग और रियर में Torsion Beam क्वाइल स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है।

डायमेंशन

  • Maruti Suzuki XL6 की लंबाई 4445 मिलीमीटर, चौड़ाई 1775 मिलीमीटर और ऊंचाई 1700 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2740 मिलीमीटर है।
  • Honda BR-V की लंबाई 4453 मिलीमीटर, चौड़ाई 1735 मिलीमीटर और ऊंचाई 1666 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2662 मिलीमीटर है।
  • कीमत
    • Maruti Suzuki XL6 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9,79,689 रुपये है, जो इसके टॉप वेरिएंट पर 11,46,189 रुपये तक जाती है।
    • Honda BR-V की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9,52,900 रुपये है, जो इसके टॉप वेरिएंट पर 12,85,900 रुपये तक जाती है।

About News Room lko

Check Also

शेयर बाजार में मजबूती; सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22200 के करीब

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में मजबूती दिखी। सुबह 9 ...