Breaking News

न खाऊँगी, न खाने दूगीं, ईमानदारी से करुँगी काम: बबिता जायसवाल

सुलतानपुर। निकाय चुनाव के दौरान सुल्तानपुर जिले में भाजपा अध्यक्ष पद की प्रत्याशी बबिता जायसवाल ने सुलतानपुर शहर के चतुर्दिक विकास एवं स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए लोगों से ईमानदारीपूर्ण काम करने के लिए अश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मैं न खाऊँगी और न खाने दूगीं, ईमानदारी व शुचिता की कसौटी पर खरी उतरूंग़ी।
इस दौरान बबिता जायसवाल ने मतदाताओं से कहा कि सुलतानपुर की जनता सदैव विकास व उन्नति की उम्मीद करती रही है और इसके लिए उसने पूरा सहयोग किया है। उन्होने कहा शहर की सरकार रिमोट कंट्रोल से चले यह मेरे सिद्धांतो में नही। हम अपने विवेक से जनता के विकास के लिये ईमानदारी से काम करेंगे।
इस मौके पर विधायक सूर्यभान सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष करुणा शंकर द्धिवेदी, पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, ज्ञान प्रकाश जायसवाल, महामंत्री कृपा शंकर मि़श्रा, पूर्व पालिकाध्यक्ष भोलानाथ अग्रवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष शिव कुमार अग्रहरि, अखिलेश जायसवाल, संजय लोहिया, डा० महिमा शंकर द्विवेदी, सुनील वर्मा, किरन मिश्रा, रूपेश जायसवाल, मीडिया प्रमुख विजय सिंह रघुवंशी आदि उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

आईआईटी मंडी ने निकाला तोड़, अब नहीं होगे ओटीपी स्कैम, जानें क्या है adapID?

भारत में आए दिन लोग ओटीपी स्कैम के शिकार हो रहे हैं। हर दिन लोगों ...