Breaking News

गणित व विज्ञान ओलम्पियाड’ में भाग लेने के लिए छात्र दल सिंगापुर रवाना

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) का 15 सदस्यीय छात्र दल अन्तर्राष्ट्रीय गणित व विज्ञान ओलम्पियाड (आई.एम.एस.ओ.-2017) में प्रतिभाग हेतु सिंगापुर रवाना हो गया। सिंगापुर रवाना होने से पूर्व सी.एम.एस. छात्र दल को विद्यालय के शिक्षकों व अभिभावकों ने अमौसी एअरपोर्ट पर गर्मजोशी से विदाई दी एवं विदेश में देश का गौरव बढ़ाकर लौटने हेतु हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने भी विद्यालय के मेधावी छात्रों को आशीर्वाद दिया। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि यह ओलम्पियाड  सिंगापुर के शिक्षा मंत्रालय एवं नुस हाईस्कूल आॅफ मैथ एण्ड साइंस, सिंगापुर के संयुक्त तत्वावधान में 20 से 24 नवम्बर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें लगभग 20 देशों के बाल गणितज्ञ प्रतिभाग कर रहे हैं। ओलम्पियाड का उद्देश्य प्राइमरी स्तर के छात्रों को गणित एवं विज्ञान की नवीनतम उपलब्धियों से अवगत कराना, उनकी सृजनात्मक क्षमताओं का विकास एवं विभिन्न देशों के छात्रों के बीच अन्तर-साँस्कृतिक सम्बन्धों को विकसित करना है। श्री शर्मा ने बताया कि आई.एम.एस.ओ.-2017 में प्रतिभाग हेतु सिंगापुर रवाना होने वाले छात्र सदस्यों में यास्तिका सिंह, अमोध अनन्त, नक्षत्र विद्यार्थी, गौरांगी पाठक, आराध्या पाण्डेय, यश उपाध्याय, जया सिंह, प्रांजल गिरी, हर्षित कुशवाहा, आरुष सिंह, आदित्य पाण्डेय एवं दिवा चन्द्रा शामिल हैं। छात्र दल का नेतृत्व सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की शिक्षिका रितु त्रिपाठी कर रही हैं जबकि डेप्युटी लीडर के रूप में शिक्षिकाएं नीलम सिंह एवं राखी चतुर्वेदी सिंगापुर रवाना हुई हैं।

About Samar Saleel

Check Also

बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने किया स्वाभिमानी नारी सम्मान समारोह का आयोजन

लखनऊ। बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन (Baidehi Welfare Foundation) एवं हयात हॉस्पिटल एवं नर्सिंग इंस्टीट्यूट (Hayat Hospital ...