Breaking News

वरिष्ठजन सम्मान शपथ अभियान 1 दिसंबर से

लखनऊ।  गाइड समाज कल्याण संस्थान के द्वारा संस्था के पंजीकृत कार्यालय में प्रबंध निदेशिका डॉ.इन्दु सुभाष की अध्यक्षता में संस्था के सक्रिय कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों की एक बैठक हुई जिसमें लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में वृद्धजनो की समस्याओं को चिन्हित करने, गोल्डन ऐज वृद्धजन नि:शुल्क हेल्पलाइन (1800-180-0060) व गाइड वरिष्ठ नागरिक सहायता प्रकोष्ठ (कमरा सं.12 – एस.एस.पी. कार्यालय, लखनऊ) के प्रचार-प्रसार एवं प्रत्येक वार्ड में वृद्धजनों के लिए “डे केअर सेन्टर” खोलने हेतु टीम गठित की गई जो आगामी 1 दिसंबर से अपना सर्वे कार्य प्रारंभ करेगी। ज्ञातव्य हो की संस्था के द्वारा वृद्धजन सम्मान अभियान के अंतर्गत कई वर्षों से स्कूलों में वरिष्ठजन सम्मान शपथ, रोड-शो एवम विचार संगोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है।

About Samar Saleel

Check Also

डॉक्टर नहीं लिख रहे दवाएं…हाथरस में दम तोड़ रहे जन औषधि केंद्र, नौ हुए बंद…

हाथरस:  मरीजों को सस्ती दवाएं मिल सकें इसके लिए जनऔषधि केंद्र खोले गए थे। हाथरस ...