Breaking News

महज कुछ इंच की दूरी से कैसे बची डोनाल्ड ट्रंप की जान? रिपब्लिकन पार्टी के सम्मेलन में खोले दिल के राज

अमेरिका में इस वर्ष नवंबर के महीने में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। इस बीच मिल्वाकी शहर में रिपब्लिकन राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कराया गया। सम्मेलन में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार ने बीते सप्ताह एक संबोधन के दौरान उन पर किए गए हमले के बारे में जानकारी दी। ट्रंप ने दावा किया कि हमले के दौरान उन्होंने खुद को पहले ही सुरक्षित महसूस कर लिया था। उन्होंने कहा, ‘भगवान उस समय मेरे साथ थे।’

पैनसिल्वेनिया में हुई रैली के दौरान हुआ था हमला
सम्मेलन में डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी के आधिकारिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में सहमति भाषण दिया। इस दौरान ट्रंप ने पैनसिल्वेनिया में हुई रैली के दौरान उन पर किए गए हमले के बारे में जानकारी दी। ट्रंप ने कहा, ‘इस बात की संभावना थी कि आज रात मैं यहां मौजूद ना रहूं।’ इसके बाद सम्मेलन में मौजूद लोगों ने ट्रंप के नारे लगाए। रिपब्लिकन पार्टी की राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने आगे कहा, ‘आज मैं भगवान की कृपा से आप लोगों के समक्ष खड़ा हूं।’ उन्होंने कहा कि कई लोगों ने इस घटना को ‘ईश्वरीय हस्तक्षेप’ कहा।

‘मैं थोड़ा आगे बढ़ने वाला था लेकिन…’
ट्रंप ने कहा कि जैसे वे झुके तो गोली उन्हें छूकर चली गई। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि वे आप्रवासन के आंकड़ों को प्रदर्शित कर रही एक स्क्रीन की तरफ जाने वाले थे, उससे कुछ ही सेकंड पहले गोली चलाई गई। ट्रंप ने कहा, ‘मैं थोड़ा सा आगे बढ़ने वाला था लेकिन, मैं भाग्यशाली रहा क्योंकि मैंने ऐसा नहीं किया। अगर मैं अपना सिर नहीं हिलाता तो शायद मैं आज यहां मौजूद नहीं रहता।’

‘मेरा हाथ खून से सन गया था’
आपको बता दें कि पैन्सिलवेनिया में रैली के दौरान बंदूक से निकली गोली से ट्रंप महज कुछ इंच की दूरी से बच पाए थे। इसके बाद वे नीचे झुक गए थे। ट्रंप ने कहा, ‘मैंने उस आवाज को सुना और महसूस किया कि मेरे दाहिने कान में कुछ जोर से लगा है। मैंने महसूस किया कि यह गोली हो सकती है। मैंने अपना हाथ अपने कान पर रखा और थोड़ी देर बाद मेरा हाथ खून से सन गया। मेरे कान से खून बह रहा था लेकिन ईश्वर मेरे साथ थे और मैं बच गया।’

About News Desk (P)

Check Also

जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो

बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...