Breaking News

जैकी चैन ने मल्लिका को किया किस जिसका ट्रोलर्स ने उड़ाया मज़ाक, कहा:’जानलेवा प्यार है ये…’

भारत में कोरोना वायरस को लेकर जिस तरह की अफरा तफरी का माहौल है उसको देखकर लग रहा है कि लोगों में इसका खौफ काफी ज्यादा है। लेकिन हाल ही में मल्लिका शेरावत के साथ जो कुछ भी हुआ उसको देखकर आपको हंसी भी आ सकती है। ये तो सभी जानते हैं कि कोराना वायरस चीन से आया है और जैकी चैन चीन के सुपरस्टार है। मल्लिका शेरावत ने हाल ही में एक तस्वीर साझा की है जिसमें जैकी चैन उनके हाथों में किस करते हुए नजर आ रहे हैं।

ये तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आते ही वायरल हो गई और लोग मल्लिका को काफी ट्रोल कर रहे हैं और मजाकिया अंदाज में उनको कोरोना के खतरे से बचने के लिए कह रहे हैं।

हालांकि ये तस्वीर अभी की नहीं है बल्कि काफी पुरानी है लेकिन फिर भी लोग मल्लिका को ट्रोल कर रहे हैं। जानिए किस तरह से लोगों ने मल्लिका शेरावत का मजाक बनाया….एक यूजर जिनका नाम Narender Sanwariya हैं वो लिखते हैं… इसका प्यार तो जानलेवा साबित हो सकता है.. #CoronaVirus.

About News Room lko

Check Also

अभिनेत्री वेदिका कुमार को ‘यक्षिनी’ में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मिला OTT Play Award 2025

Entertainment Desk। पेट्टा रैप, कंचना 3, मुनि, परदेसी, कालई, शिवलिंग, द बॉडी, फियर, रज़ाकार, रूलर ...