Breaking News

पुराने गानों को रीमिक्स बना देना आजकल का चलन हो गया है बन

पुराने गानों को रीमिक्स बना देना आजकल का चलन बन गया है. बीते कुछ वर्षों में बॉलीवुड में ऐसे कई गाने रिलीज हुए जो पुराने गानों के यातो रीमिक्स बने या फिर उनके थोड़े बहुत बोलकर उन्हें नए म्यूजिक के साथ रिलीज किया गया. गानों के रीमिक्स बनने को लेकर बॉलीवुड के प्रसिद्ध म्यूजिक डायरेक्ट विशाल ददलानी ने एक चेतावनी दी है. विशाल म्यूजिशियन्स पर जमकर भड़के  उन्हें चेतवानी दी है कि अगर किसी ने उनके गानों का रीमिक्स बनाया तो अच्छा नहीं होगा.

विशाल ने अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्विटर हैंडल से लिखा है जिसमें विशाल ने जमकर अपनी भड़ास निकाली है. विशाल ने लिखा, ‘चेतावनी: अगर किसी ने भी विशाल-शेखर के गानों के रीमिक्स बनाया तो मैं केस करूंगा. मैं उस फिल्म  म्यूजिशियन्स के विरूद्ध न्यायालय जाने से बिल्कुल नहीं घबराऊंगा. साकी साकी के बाद मैंने सुना है कि कुछ लोग मेरे गानों ‘दस बहाने, दीदार दे, सजना जी वारी-वारी  देसी गर्ल’ का रीमिक्स बनाने जा रहे हैं. अपने खुद के गाने बनाओ’.

विशाल ने अपने ट्वीट का स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम पर भी डाला है. इंस्टाग्राम पर भी उन्होंने स्क्रीनशॉट शेयर करने के साथ चेतावनी दी है. विशाल ने लिखा, ‘चेतावनी! विशाल-शेखर के गाने उनकी परमीशन  क्रेडिट के बिना भूलकर भी रीमिक्स न करें. अन्यथा आपके लिए बहुत बुरा होगा. खासतौर पर जो म्यूजिशियन्स ऐसा करने जा रहे हैं. ये बहुत-बहुत व्यक्तिगत मुद्दा है फिर चाहें वो मेरा कोई दोस्त ही क्यों न हो’.

About Samar Saleel

Check Also

माइकल डगलस का खुलासा, एंटमैन एंड द वैस्प क्वांटमैनिया में अपने किरदार की चाहते थे खतरनाक मौत

माइकल डगलस हॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं। अपनी अदाकारी से वे वैश्विक ...