अभिनेत्री हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) और अभिनेता शारिब हाशमी (Sharib Hashmi) इन दिनों फिल्म तरला (Tarla) को लेकर चर्चा में हैं। शारिब हाशमी के पिता फिल्म जर्नलिस्ट रहे हैं और ऐसे में उनका सिनेमाई सफर कैसे शुरू हुआ? इस पर शारिब कहते हैं, ‘फिल्मों में आने का जज्बा इस ही वजह से आया क्योंकि मैं डैड के साथ फिल्मी पार्टीज में जाता था, शूटिंग सेट पर जाता था। मैं कहना चाहूंगा कि उस वक्त का जो सिनेमा था, वो हकीकत में शो बिज था।
बडे लैविश मुहूर्त होते थे, प्रीमियर होते थे, सेलेब्स का अलग ही जलवा होता था। हम चॉल में रहते थे और घर में मेरे कई बार स्टार्स आते थे। राज बब्बर साहब आए हैं, गोविंदा जी आए हैं और उन्हें देखने के लिए भीड़ हो जाती थी। मेरे इलाके में मेरा जलवा था।’
जी5 की ये फिल्म तरला दलाल की कहानी दिखाती है, जिस में हुमा लीड रोल में हैं, जबकि शारिब, तरला के पति के किरदार को निभा रहे हैं। फिल्म को सोशल मीडिया पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है और लोग तरला की जर्नी को देखना चाहते हैं।