Breaking News

यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे की 54 जोड़ी गाड़ियों के 78 रेकों में यात्रियों को लिनेन उपलब्ध करानेके निर्देश जारी

लखनऊ। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय द्वारा गाड़ियों में लिनेन आपूर्ति करने के निर्देश जारी कर दिये गये हैं, जिसके अनुपालन में पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा अनुरक्षित सभी गाड़ियों में लिनेन की आपूर्ति प्रारम्भ हो गयी है। जिसमें लखनऊ मंडल की 36 जोड़ी, वाराणसी मंडल की 13 जोड़ी एवं इज्जतनगर मंडल की 05 जोड़ी गाड़ियाँ सम्मिलित हैं। पूर्वोत्तर रेलवे की 54 जोड़ी गाड़ियों के 78 रेकों में यात्रियों को लिनेन उपलब्ध कराया जाता रहा है। वाराणसी एवं इज्जतनगर मंडल की समस्त गाड़ियों के वातानुकूलित कोचों में पूर्व से ही लिनेन आपूर्ति की जा रही है।

पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा यात्रियों की रेल यात्रा के दौरान सुविधा हेतु शेष गाड़ियों के वातानुकूलित कोचों में 28 अगस्त, से लिनेन आपूर्ति शुरू कर दी गई है। 22537/22538 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस, 15018/15017 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15065/15066 गोरखपुर-पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15027/15028 गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस, 15005/15006 गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस-गोरखपुर, 12535/12536 लखनऊ जं.-रायपुर-लखनऊ जं. गरीबरथ एक्सप्रेस एवं 12593/12594 लखनऊ जं.-भोपाल-लखनऊ जं. गरीब रथ एक्सप्रेस में लिनेन आपूर्ति प्रारम्भ हो गयी है।

03 सितम्बर से 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एवं 05 सितम्बर से 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून में लिनेन आपूर्ति का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। इस सुविधा के साथ अब पूर्वाेत्तर रेलवे द्वारा अनुरक्षित समस्त गाड़ियों के वातानुकूलित कोचों में लिनेन आपूर्ति का कार्य पूर्ण हो गया है। इस व्यवस्था से यात्रियों को बेहतर सुविधा प्राप्त होगी।

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...