Breaking News

पर्यावरण संरक्षण के लिए मानवाधिकार जनसेवा परिषद ने किया वृक्षारोपण

लखनऊ। पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से मानवाधिकार जनसेवा परिषद के सदस्यों ने खरगापुर के स्कन्द माता मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर औषधीय, फल-फूल जैसे गिलोय, करी पत्ता, आम, गेंदा आदि के पौधे लगाए।

पर्यावरण संरक्षण के लिए मानवाधिकार जनसेवा परिषद ने किया वृक्षारोपण

मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा, खरगापुर के प्रधान किरण प्रकाश विश्वकर्मा, नीलम मिश्रा, कुसुम वर्मा, शालिनी सिंह, शालिनी श्रीवास्तव, बीना सिंह, भाजपा के मीडिया प्रभारी अमरेन्द्र राय, शिव कुमार शुक्ल, संदीप, राम सहारे, आशीष राजपूत के साथ अन्य स्थानीय नागरिकों ने पौधरोपण किया।

मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के शहरीकरण होने के कारण लगातार हरियाली कम हो रही है तथा मौसम का संतुलन बिगड़ गया है। पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण आज की प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से आज खरगापुर में वृक्षारोपण कराया गया है। उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि आगामी 5 जून को अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर वृहद वृक्षारोपण कराया जायेगा।

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...