- Published by- @MrAnshulGaurav
- Sunday , August 07, 2022
वाराणसी। आम आदमी पार्टी ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या, 14 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकालने की घोषणा की है। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रांतीय अध्यक्ष पवन तिवारी ने वाराणसी में रविवार को तैयारी बैठक के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि पार्टी के प्रदेश कार्यालय पत्रकारपुरम, लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय से यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में विशाल तिरंगा यात्रा समता मूलक चौराहे तक निकालने का निर्णय पार्टी पदाधिकारियों के साथ हुए कांफ्रेंस काल मे हुआ।
पवन जी ने बताया कि इस तिरंगा यात्रा द्वारा लखनऊ की धरती पर एक नया इतिहास रचा जायेगा। इस यात्रा में पार्टी के समस्त घटकों की मजबूत उपस्थिति रहेंगी, प्रदेश के और जिलो के सैकड़ों कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा लेकर देश की आजादी में बलिदान देनें वालों सपूतों को याद करतें हुए लखनऊ की सड़कों को तिरंगा मय कर देंगे।
मुख्य अतिथि पवन तिवारी अध्यक्ष काशी प्रांत उत्तर प्रदेश की गरिमामई उपस्थिति में नव नियुक्त मनोज गुप्ता प्रांत महासचिव काशी प्रांत उत्तर प्रदेश के प्रथम आगमन, रमाशंकर पटेल जिलाध्यक्ष आप वाराणसी, अखिलेश पाण्डेय महानगर अध्यक्ष आप वाराणसी व शारदा टंडन महानगर अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ आप वाराणसी का जोरदार तरीके वाराणसी के कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया।
पवन तिवारी ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि इन नए जिम्मेदार पदाधिकारी वाराणसी जनपद से भी सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे। इस ऐतिहासिक और विशाल तिरंगा यात्रा में राष्ट्रीय एकता की झलक भी देखने को मिलेंगी इसके लिये कार्यकर्ताओं को जिम्मदरियाँ दी जा रहीं हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामाशंकर पटेल जिलाध्यक्ष आप वाराणसी व संचालन अखिलेश पाण्डेय महानगर अध्यक्ष आप वाराणसी ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से साथी शामिल हुए प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह, कृष्णकांत तिवारी, देव कांत वर्मा, अब्दुल्ला खान, कैलाश पटेल, घनश्याम पांडेय अनुराग अग्रवाल, गुलाब सिंह राठौर, रवि वर्मा, पल्लवी वर्मा, सत्य प्रकाश राम, माया शंकर पटेल, अमर पटेल, कन्हैया मिश्रा, सुनील सिंह, ओम प्रकाश पटेल, महफूज हुसैन, डॉ आसिफ खान, अब्दुल रकीब हैप्पी, राजन कुमार, रोहित, राहुल द्विवेदी आदि शामिल हुए।