लखनऊ. मानवाधिकार कार्यकर्ता संजय शर्मा ने नूतन ठाकुर पर अपने आईपीएस पति अमिताभ ठाकुर के उच्च पुलिस पद की आड़ में दबंगई द्वारा सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जे करने का गंभीर आरोप लगाया है।
उन्होंने लखनऊ के जिलाधिकारी और जिला एन्टी भू.माफिया टास्क फोर्स के पदेन अध्यक्ष को शिकायत भेजते हुए नूतन द्वारा कब्जाई गई भूमि को कब्जामुक्त कराते हुए नूतन ठाकुर के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की है।
एक्टिविस्ट संजय ने नूतन पर अवैध रूप से रजिस्ट्रियां कराकर दर्जनों मूल आवंटियों के साथ धोखाधड़ी करने और ग्राम समाज की जमीन पर अवैध रूप से काबिज होने का आरोप लगाया है। एक्टिविस्ट संजय के मुताबिक उन्होंने तहसीलदार सदर द्वारा जन सूचना अधिकार में दी गई सूचना के साथ 4 अन्य प्रमाण भेजते हुए प्रमाणों के सम्यक संज्ञान लेकर नियमानुसार कार्यवाही करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने नूतन ठाकुर द्वारा गोमतीनगर विस्तार के खरगापुर में अवैध रूप से कब्जाई गई भूमि को कब्जामुक्त कराते हुए नूतन ठाकुर के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग रखी है।एक्टिविस्ट संजय ने उक्त कार्यवाही से उन्हें अवगत भी कराने की मांग जिलाधिकारी से की है।