Breaking News

Polluted Water : हैंडपम्प का दूषित पानी पीकर चार लोग बीमार

फ़िरोज़ाबाद में एक ही घर के 4 लोग बीमार हो गए और इसकी वजह थी घर के ही हैंडपंप का Polluted Water (दूषित जल)। यहां पर हैंडपंप के अशुद्ध जल की वजह से 3 भैसों की भी मौत हो चुकी है।

Polluted Water : पानी में यूरिया की वजह से हुए सभी बीमार

थाना मटसैना क्षेत्र हमीरपुर निवासी 48 वर्षीय सत्यपाल, 45 वर्षीय कुसमा देवी पत्नी वीरेंद्र, 17 वर्षीय साधना पुत्री राम अवतार, 18 वर्षीय आरती पुत्री वीरेंद्र को शनिवार को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में गंभीरावस्था में लाया गया।

यहां पहुंचते ही अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक अमिताभ चौहान, फार्मासिस्ट जगदीश कुमार ने टीम संग तुरंत उपचार दिया।

होश में आने के बाद उन्होंने बताया कि हैंडपंप की बोरिंग करते वक़्त उसे मिस्त्री से सही करवाया गया था। उस समय मिस्त्री ने उसके अंदर यूरिया डाल दी थी।

इस वजह से हैंडपंप का पानी पीने से तीन भैंसे मौत का शिकार हो गयीं और चौथी मरने की कगार पर है बाकी परिवार के लोग भी पानी पीने से बीमार हो गए।

 

 

 

मो० फरमान

ये भी पढ़ें – Ambedkar जयंती पर जिग्नेश का दलित समाज सम्मान विरोधी चेहरा

 

 

 

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...