Breaking News

इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के द्वारा हाईजीनिक किट, तारपोलिन और बाल्टी वितरित

लखनऊ। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी, लखनऊ शाखा के द्वारा पी डी ज्वैलर्स, अस्ती रोड, बख्शी का तालाब पर चयनित 70 गरीब परिवारों को हाइजीनिक किट, तारपोलिन और बाल्टी का वितरण किया गया। हाइजीनिक किट में 5 नहाने का साबुन, 5 कपड़े धोने का साबुन, तेल, 4 टूथपेस्ट, 4 टूथ ब्रश, 2 शेविंग रेजर व 18 सैनिटरी नैपकिन, 20 ली. बाल्टी और तारपोलिन है।

कार्यक्रम का शुभारंभ इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी लखनऊ शाखा के सचिव अमरनाथ मिश्र ने किया। इस अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव अमरनाथ मिश्र के करकमलों से सोसाइटी के आजीवन सदस्यों रूप कुमार शर्मा, ऋतुराज रस्तोगी, प्रदीप कुमार शर्मा, कृपा शंकर मिश्रा, माजिद अली खान तथा जितेंद्र सिंह को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

बीकेटी की क्षेत्राधिकारी नवीना शुक्ला ने चयनित लोगों को हाइजीनिक किट वितरित की तथा इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य रूप कुमार शर्मा, ऋतुराज रस्तोगी, प्रदीप कुमार शर्मा, कृपा शंकर मिश्रा, माजिद अली खान, जितेंद्र सिंह, कार्यालय सचिव शिवाकांत मिश्रा ने भी हाइजीनिक किट का वितरण किया। पात्र परिवारों का चयन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य ऋतुराज रस्तोगी, अभिषेक रस्तोगी और रामजीवन वर्मा के द्वारा किया गया।

पीडी ज्वैलर्स के ऋतुराज रस्तोगी तथा अभिषेक रस्तोगी ने स्मृति चिन्ह देकर क्षेत्राधिकारी नवीना शुक्ला तथा सचिव अमरनाथ मिश्र को सम्मानित किया। सोसायटी के सचिव अमरनाथ मिश्र द्वारा बताया गया कि सोसाइटी के द्वारा जगह-जगह पर राहत सामग्री वितरित की जा रही है और जरूरतमंद लोगों को कैंप लगाकर राहत सामग्री प्रदान कराई जाएगी।

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया अपना 30 वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती सूक्ष्म लघु उद्योगों का एक मात्र अखिल भारतीय संगठन है। “उद्योग ...