Breaking News

ICC की वनडे रैंकिंग जारी, विराट कोहली और बुमराह टॉप पर कायम

आईसीसी विश्वकप के सेमीफाइनल में बाहर हो जाने के बावजूद भारतीय कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का ताजा वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजी तथा गेंदबाजी में शीर्ष स्थान बना हुआ है। भारत को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था जबकि मेजबान इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर विश्वकप खिताब जीता था। विश्वकप के बाद जारी रैंकिंग में विराट अपने नंबर एक स्थान पर कायम हैं। हालांकि उनके रैंकिंग अंकों में मामूली गिरावट आई है। विराट 891 अंकों से 886 अंकों पर खिसके हैं।

भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा ने विश्वकप में पांच अर्धशतक बनाए लेकिन सेमीफाइनल के बाद उन्हें भी चार अंकों की गिरावट झेलनी पड़ी। रोहित के 885 से 881 अंक हो गए हैं। विश्वकप में शानदार गेंदबाजी करने वाले बुमराह 809 अंकों के साथ गेंदबाजी में शीर्ष पर बने हुये हैं। मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन आठवें से छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले ओपनर जेसन रॉय 13वें से 10वें स्थान पर पहुंचे हैं जबकि जॉनी बेयरस्टो 12वें से 13वें स्थान पर खिसके हैं। फाइनल के मैन ऑफ द मैच रहे बेन स्टोक्स पांच स्थान के सुधार के साथ 20वें नंबर पर पहुंच गये हैं।

राज बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसिस और न्यूजीलैंड के रॉस टेलर क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर बने हुये हैं। आस्ट्रेलिया के वार्नर को भी सेमीफाइनल में नौ रन पर आउट होने का नुकसान उठाना पड़ा है और वह छठे से सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं।

टूर्नामेंट के शुरूआत में बाहर हो जाने वाले ओपनर शिखर धवन का 16वां स्थान बरकरार है लेकिन महेंद्र सिंह धोनी एक स्थान खिसककर 25वें नंबर पर पहुंच गये हैं। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आठ स्थान का सुधार कर 54वें नंबर पर पहुंच गये हैं। गेंदबाजी में टूर्नामेंट में सर्वाधिक 27 विकेट लेेने वाले आस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क एक स्थान गिरकर आठवें नंबर पर पहुंचे हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबादा चौथे से तीसरे स्थान पर आ गये हैं। भारत के कुलदीप यादव नौवें से 11वें स्थान पर खिसके हैं। युजवेंद्र चहल का 16वां, भुवनेश्वर कुमार का 19वां और मोहम्मद शमी का 25वां स्थान बरकरार है। ऑलराउंडर रैंकिंग में टूर्नामेंट में 500 से अधिक रन बनाने और 10 से अधिक विकेट लेने वाले बंगलादेश के शाकिब अल हसन का शीर्ष स्थान बरकरार है। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स दूसरे और अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी तीसरे नंबर पर है। भारत के पांड्या ऑलराउंडर रैंकिंग में 10वें नंबर पर पहुंच गये हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

निष्पक्ष भर्ती होने से मिल सकी नौकरी, पहले लेखपाल और अब वन दरोगा में हुआ चयन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार रोजगार को लेकर काफी संजीदा दिख रही है। रोजगार ...