Breaking News

आईसीसी ने विराट कोहली पर लगाया जुर्माना, कटेगी 25 फीसदी मैच फीस

विराट कोहली पर सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने की वजह से  पच्चीस फीसद मैच फीस का जुर्माना लगाया है।

आईसीसी ने विराट कोहली के रवैये के चलते

विराट कोहली के रवैये के चलते आईसीसी ने यह जुर्माना लगाया है। दरअसल दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान मैदान पर बारिश हो गई थी।

  • इसी दौरान दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के 25वें ओवर में ये घटना घटी।
  • जब कप्तान विराट कोहली ने फील्ड अंपायर माइकल गौफ को गेंद गीली होने की शिकायत की।
  • मगर फील्ड अंपायर ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
  • इससे गुस्साए कोहली ने मैदान पर आक्रामक व्यवहार दिखाते हुए गेंद फेंक दी।
  • आईसीसी ने कोहली के इस व्यवहार को ठीक नहीं माना।
  • और आईसीसी की कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन मानते हुए पच्चीस फीसद मैच फीस काट दी।
  • वहीं आईसीसी ने कोहली को आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 का भी दोषी पाया।
  • दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन जब दक्षिण अफ्रीकी टीम की दूसरी पारी के 23.5 ओवर हुए थे तभी बारिश शुरू हो गई।
  • हालांकि तीस मिनट बाद बारिश रूक गई।

सुपर सॉपर के कारण

  • लेकिन एक सुपर सॉपर के कारण कवर हटाने में आधे घंटे और लग गए।
    उसके बाद भी मैदान गीला था।
  • एक घंटे बाद जब मैच शुरू हुआ।
  • तो भारतीय गेंदबाजों को स्विंग नहीं मिल रही थी।
  • क्योंकि मैदानी अंपायरों माइकल गफ और पॉल रेफेल ने टीम को गीली गेंद दी थी।
  • इसके पांच ओवर बाद ही खराब रोशनी के कारण अंपायर ने मैच खत्म करने के लिए कह दिया।
  • जबकि काफी समय बचा हुआ था।
  • इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के दोनों बल्लेबाज पवेलियन गए।
  • तो नाराज भारतीय कप्तान विराट कोहली सीधे मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड के केबिन में पहुंचे।
  • सूत्रों के मुताबिक उन्होंने ब्रॉड से गीले मैदान होने के बावजूद दिन का खेल खत्म करने की शिकायत की।
  • इसके अलावा विराट चाहते थे कि जब तक संभव हो तब तक मैच के लिए रुका जाए।
  • क्योंकि आखिरी सत्र में विकेट निकालना आसान होता है।
  • वह चाहते थे कि इस सत्र में दक्षिण अफ्रीका के एक-दो विकेट और निकाल लिए जाएं।
  • उनके इसी बर्ताव को लेकर मैच रैफरी ने नाराजगी जताई थी और आईसीसी ने उनपर ये कार्रवाई की।

About Samar Saleel

Check Also

भारत के शीर्ष गेमर्स से मिले प्रधानमंत्री मोदी, इन खेलों में खुद भी आजमाया हाथ

भारत के शीर्ष गेमर्स से प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खुद भी ...