लखनऊ। आईईटी लखनऊ के इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग में IEEE छात्र शाखा द्वारा आज (2 जनवरी, 2025) नववर्ष 2025 के उपलक्ष्य पर IEEE IGNITE 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बरेली में मंदिर की दीवार पर 786 और अल्लाह लिखे जाने से माहौल गरमाया
कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रोफेसर विनीत कंसल, IEEE की वरिष्ठ सदस्य और शाखा काउंसलर प्रोफेसर नीलम श्रीवास्तव और ECE विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सुबोध वारिया तथा अन्य संकाय सदस्यों द्वारा किया गया।
पीजी करने के बाद वापस ही नहीं लौटे 31 डॉक्टरों से सरकार करेगी वसूली
कार्यक्रम के दौरान विगत वर्षों में IEEE छात्र शाखा द्वारा आयोजित किये गए कार्यक्रमों तथा प्राप्त उपलब्धियों के संबंध में बताया गया तथा आगामी वर्ष 2025 में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एवं इंटर-इंस्टिट्यूशन इवेंट आयोजित कराए जाने पर भी चर्चा की गई।
संस्थान के निदेशक प्रोफेसर विनीत कंसल द्वारा कार्यकम में उपस्थित सभी सदस्यों को उनके द्वारा किए गए प्रयासों के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही साथ IEEE छात्र शाखा द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में अन्य विभागों को भी प्रतिभाग करने हेतु सुझाव दिया गया। कार्यक्रम के दौरान शाखा काउंसलर एवं संकाय सदस्यों द्वारा IEEE छात्र शाखा से पंजीकृत सदस्यों को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में संस्थान के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों, अधिष्ठाताओं तथा ECE विभाग के शोध छात्रों, संकाय सदस्यों, एवं एमटेक के छात्र-छात्राएं तथा बीटेक अंतिम वर्ष तथा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के एमटेक के छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया।