Breaking News

एपी सेन इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति

लखनऊ। प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा समानता,सम्मान एवं गोपनीयता हेतु “मिशन शक्ति” अभियान चलाया गया है। जिसमे चाइल्डलाइन लखनऊ ने ए.पी.सेन.मेमो.गर्ल्स इंटर कॉलेज, चारबाग लखनऊ में बच्चों व शिक्षकों को जागरूक किया गया।

केंद्र समन्वयक अनिल कुमार द्वारा ‘हम’ चाइल्डलाइन 1098 की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। ‘हम’ चाइल्डलाइन टीम सदस्य नवीन कुमार ने लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के बारे में बताते हुए लैंगिक हमले से बचाव व रिपोर्ट करने के तरीके बताये। बच्चों के साथ किस तरह लैंगिक हमले होते हैं जैसे निजी अंगो को स्पर्श करना या अपने निजी अंगों को स्पर्श कराना,बलात्कार, करना निजी अंगों को देखना या दिखाना अश्लील फोटो वीडियो दिखाना, सोशल मिडिया पर अश्लील फोटो वीडियो भेजना अगर ऐसा किसी व्यक्ति द्वारा किया जाता है तो वो लैंगिक हमला है।

जिसकी सूचना अपने परिजनों, थाने पर विशेष किशोर पुलिस ईकाई ,चाइल्डलाइन 1098,112 आपातकालीन सेवा ,181 महिला हेल्पलाइन व 1090 वोमन पॉवर लाइन पर दर्ज कराये। वर्ल्ड विजन इंडिया की अरविंदर कौर ने मिशन शक्ति अभियान के विषय में जानकारी दी गयी। स्कूल की प्रधानाचार्या उषोशी घोष ने महिलाओं व बालिकाओं को चुप्पी तोड़ने की बात कही, साथ ही लैंगिक हमले की रिपोर्ट करने के लिए भी प्रेरित किया।

टीम सदस्य अनीता त्रिपाठी ने मुसीबत में फंसे बच्चों की नि:शुल्क मदद के लिए चाइल्डलाइन 1098 डायल करने के लिए प्रेरित किया जिससे उन बच्चों को तत्काल मदद पहुँच सके । कार्यक्रम में ए.पी.सेन.मेमो.गर्ल्स इंटर कॉलेज के शिक्षकगण व बालिकाये ने बढ़ चढकर प्रतिभाग किया।

About Samar Saleel

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...