Breaking News

असाधारण प्रतिभा की धनी आर्यमा शुक्ला को मिला राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का आशीर्वाद

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अलीगंज द्वितीय कैम्पस की कक्षा-3 की छात्रा आर्यमा शुक्ला ने अपनी असाधारण बहुमुखी प्रतिभा की बदौलत प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से प्रशंसा व आशीर्वाद प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। आर्यमा ने संस्कृत भाषा के ज्ञान, अद्भुद स्मरणशक्ति व धर्मग्रंथो के वाचन में प्रवीणता अर्जित कर राज्यपाल से आशीर्वाद प्राप्त करने का विशिष्ट सम्मान अपने नाम किया है।

असाधारण प्रतिभा की धनी आर्यमा शुक्ला को मिला राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का आशीर्वाद

महज आठ साल की उम्र में ही आर्यमा को श्रीमद्भागवत गीता के सभी 18 अध्यायों के 700 श्लोक कंठस्थ हैं, जिन्हें वह मात्र दो घंटे में सुना देती है। आर्यमा को गीता के अलावा श्री राम सहस्त्रनाम, महिषासुर मर्दिनी स्त्रोतम, शिव तांडव समेत संस्कृति के बहुतेरे श्लोक कंठस्थ हैं। खास बात यह है कि सीएमएस की यह छात्रा मात्र इन पवित्र श्लोकों के वाचन में ही अद्भुद नहीं है अपितु उनके अर्थ की भी गहरी समझ रखती है।

👉रूस के हवाई हमले का जवाब देने को तैयार यूक्रेन, जेलेंस्की ने की UNSC की बैठक तत्काल बुलाने की मांग

आर्यमा संस्कृति के श्लोकों को सुनकर ही याद कर लेती है। विभिन्न मंचों पर आर्यमा को कम उम्र में ही कई सम्मानों से नवाजा जा चुका है। सीएमएस में आयोजित होने वाले विभिन्न अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पियाड में भी आर्यमा पांच गोल्ड मेडल अर्जित कर चुकी है।

कुल मिलाकर, अत्यन्त अल्पआयु में ही आर्यमा छात्रों व किशोरों के लिए आध्यात्मिक उन्नति व उच्च जीवन मूल्यों की प्रेरणास्रोत के रूप में उभरी है। सीएमएस की संस्थापिका डा भारती गांधी ने आर्यमा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

About Samar Saleel

Check Also

यूपी के ज्यादातर हिस्सों में प्री मानसून बारिश का असर, कई जिलों में हुई बरसात, आने वाला है मानसून

लखनऊ:  राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में प्री मानसूनी बरसात का असर ...