Breaking News

अपने आधार कार्ड नंबर को लॉक करना चाहते हैं तो इस नंबर पर सिर्फ एक मैसेज सेंड करे

 आधार कार्ड नंबर से जुड़े डेटा की सुरक्षा के लिए यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने नया फीचर पेश किया है जिसकी मदद से आप अपने आधार कार्ड नंबर को लॉक या अनलॉक कर सकते हैं. इसके मदद से आपके आधार नंबर का कोई गलत प्रयोग नहीं कर सकता है. अगर आप भी अपने आधार कार्ड नंबर को लॉक करना चाहते हैं तो सिर्फ एक मैसेज सेंड करके कर सकते हैं.

SMS से आधार को ऐसे करें Lock

इसके लिए UIDAI द्वारा जारी किए गए 1947 नंबर पर SMS करना होगा. मैसेज में ‘GETOTP’ लिखकर स्पेस दें  अपने आधार के आखिरी 4 नंबर लिखकर 1947 पर सेंड कर दें. इसके बाद UIDAI की तरफ से एक OTP भेजा जाएगा. इसके बाद दोबार से आप LOCKUID लिखकर स्पेस दें  आधार कार्ड के अंत के चार नंबर को लिखकर ओटीपी टाइप करें  1947 पर भेज दें. इसके बाद UIDAI आपके आधार को Lock कर देगा  मैसेज के जरिए आपको जानकारी भेज दी जाएगी.

ऐसे करें Unlock

इसके लिए पहले GETOTP लिखें  स्पेस देकर आधार कार्ड के आखिरी के 6 नंबर लिखें. इसके बाद कंपनी की तरफ से आपको ओटीपी भेजा जाएगा, जिसके बाद LOCKUID लिखें  OTP टाइप करके 1947 नंबर पर भेज दें.ऐसा करते ही आधार कार्ड डेटा अनलॉक हो जाएगा.

About News Room lko

Check Also

उतार-चढ़ाव के बाद फिर फिसला बाजार; सेंसेक्स 332 अंक टूटा, निफ्टी 22050 से लुढ़का

शुरुआती बढ़त के बावजूद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे दिन लाल निशान पर ...