Breaking News

16 अक्टूबर को बजाज अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर करेगा लॉन्च, ये होगी इसकी खासियत

बजाज ऑटो 16 अक्टूबर को अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है, कंपनी ने खुद इस बात की पुष्टि एक प्रेस Invite भेज कर की है जिसमें साफ लिखा है “हमारा कल”, इसमें ‘हमारा’ शब्द बजाज चेतक को संबोधित करता है जबकि ‘कल’ का मतलब भविष्य की गाड़ी,  हम सब जानते हैं कि आने वाला समय इलेक्ट्रिक गाड़ियों का होगा. आइये इस लॉन्च से जुड़ी कुछ खास बातों पर एक नजर डालते हैं…

दो खास अतिथि होंगे शामिल

इस समारोह में दो खास मेहमान, केंद्रीय सड़क परिवहन  राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी  नीती योग के सीईओ अमिताभ कांत भी शामिल होंगे. अब चूंकि ये दोनों गणमान्य आदमी पिछले कुछ सालों में सभी प्रमुख इलेक्ट्रिक  वैकल्पिक ईंधन से चलने वाले वाहन लॉन्च करने के लिए उपस्थित हैं, इसलिए यह अदाजा  भी पुख्ता हो जाता है कि नया मॉडल इलेक्ट्रिक होगा.
सोर्स के मुताबिक बजाज ने स्कूटर ब्रांड ‘Chetak’ को फिर से  रजिस्टर कराया है. लगातार बजाज ऑटो के सबसे लोकप्रिय स्कूटर चेतक के बारे में  खबरें भी आ रही हैं. आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर को आधुनिक सुविधाओं  एक रेट्रो डिज़ाइन मिलेगा. माना यह भी जा रहा है कि बजाज के नए मॉडल का नाम ‘अर्बानाइट’ भी होने कि सम्भावना है. वैसे इसकी कई फोटोज़ भी सोशल प्लेटफार्म पर देखी जा सकती हैं.
बजाज ऑटो ने चेतक (Chetak) का प्रोडक्शन 2006 में बंद कर दिया था. बजाज का फोकस स्कूटर की बजाए बाइक्स बनाने पर शिफ्ट हो गया. लेकिन अब मार्केट में स्कूटर बाइक से ज्यादा लोकप्रिय है. माना जा रहा है कि नए चेतक में पुराने चेतक की झलक नजर आ सकती है लेकिन इसे आज के जमाने के हिसाब से डिजाइन भी किया जायेगा.

About News Room lko

Check Also

उतार-चढ़ाव के बाद फिर फिसला बाजार; सेंसेक्स 332 अंक टूटा, निफ्टी 22050 से लुढ़का

शुरुआती बढ़त के बावजूद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे दिन लाल निशान पर ...