Breaking News

राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन

लखनऊ। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन में जिला विधिक सहायता प्राधिकरण द्वारा आज राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की गई, जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठित संस्था विधिक सहायता केंद्र के सदस्यों ने विधि संकाय के अधिष्ठाता एवं विभागाध्यक्ष प्रोफेसर बंशीधर सिंह व विधिक सहायता केंद्र के चेयरपर्सन डॉ आलोक कुमार यादव के दिशा निर्देशन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन

जिला विधिक सहायता केंद्र के प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की गई जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय की सदस्यों ने लोक अदालत की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया तथा आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य मुकदमों का सुलभ, सफल और समय से निस्तारण करने का था।

राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन

जिसमें दीवानी कचहरी, कलेक्ट्रेट, जनपद के समस्त तहसीलों, पारिवारिक न्यायालय, मोबाइल फोन व केबल नेटवर्क संबंधित प्रकरण, आयकर, बैंक व अन्य वित्तीयसंस्थाओं से संबंधित प्रकरण, दीवानी वाद, उत्तराधिकारी वाद, किराएदार वाद, पारिवारिक वाद, वैवाहिक वाद, प्री लिटिगेशन मामले, मोटर दुर्घटना, प्रतिकर वाद, चेक बाउंस के मामले, जनोपयोगी सेवाओं चलानी वाद व शमनीय प्रकृति के फौजदारी वाद शामिल थे। सभी राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा आज मुख्यता बैंकिंग एवं वित्त मामलों की सुनवाई की।

राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन

विधिक सहायता केंद्र के सदस्यों ने अलग-अलग न्यायालय कक्षों में जाकर लोगों की समस्याएं पूछी अपर जिला जज सतेन्द्र सिंह ने निरीक्षण किया।

👉मुख्यमंत्री योगी ने की संचारी रोगों की स्थिति की समीक्षा, नोडल अधिकारी नियुक्त करने के दिए निर्देश

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...