IIT मद्रास की छात्रा फातिमा लतीफ की अज्ञात तरीके से हुई मौत के बाद उसके कुछ साथी भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं और वह एक निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। बता दें कि 9 नवंबर को फातिमा की बॉडी पंखे से लटकी मिली थी। फातिमा के घरवालों का आरोप है कि उसने आत्महत्या नहीं की, किसी ने उसकी हत्या की है।
बता दें कि केरल के कोल्लम की रहने वाली फातिमा ने इस साल जुलाई में IIT मद्रास में एडमिशन लिया था। बताया जा रहा है कि उनकी मौत में IIT मद्रास के ही एक प्रोफेसर का हाथ हो सकता है जिस पर धार्मिक भेद-भाव के आरोप भी लगते रहे हैं।
बता दें कि फातिमा के परिवार वालों के अनुसार जब वह चेन्नई पहुंचे तो उन्हैं फातिमा का फोन मिला जिसके साथ छेड़खानी की गई थी किसी ने उसके पासवर्ड को बदल दिया था। इसके अलवा परिवार वालों ने बताया कि उसके फोन में एक नोट मिला था जिसमें ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंस के प्रोफेसर को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था।