Breaking News

राज्यपाल के अभिभाषण का महत्व

डॉ दिलीप अग्निहोत्री

उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का इस बार विशेष महत्व है। छत्तीस वर्ष बाद किसी सराकार को लगातार दूसरी बार जनादेश मिला है। इस दौरान छत्तीस वर्ष की इस परम्परा को स्थाई मान लिया गया थाl इस कारण भी विपक्ष के हौसले बुलन्द थे. लेकिन मतदाताओं ने चार दशक के मिथक को गलत साबित किया। इसी तरह किसी मुख्यमंत्री की नोयडा यात्रा से जुड़ा मिथक भी सत्य प्रमाणित हुआ।

कहा जाता था कि नोयडा जाने वाले मुख्यमंत्री की दुबारा सत्ता में वापसी नही होती। जाहिर था कि मतदाताओं ने बहुत सोच समझकर कार्यों के आधार पर निर्णय किया। य़ह सुशासन को जारी रखने का जनादेश था। इसी आधार पर विपक्ष को नकार दिया गयाl उसके दावों और व वादो पर विश्वास नहीँ किया गयाl इस पराजय के बाद विपक्ष से आत्म चिंतन की अपेक्षा थाl लेकिन य़ह व्यर्थ साबित हुई। वह मतदाताओं द्वारा खारिज की गई नीति छोड़ने को तैयार नहीँ है l य़ह बात राज्यपाल के अभिभाषण पर उसकी प्रतिक्रिया से जाहिर हुई।

राज्यपाल के अभिभाषण को विपक्ष ने सुना नहीँ, वह हंगामा करता रहा, लेकिन अभिभाषण पर प्रतिक्रिया देने में कोई देर नहीँ की गई। इस के अन्तर्गत चुनाव प्रचार के दौरान उठाई गई बात दोहराई गई, जबकि चुनाव में इस प्रकार की दलीलें बेअसर रहीं थीं। इसके अनुसार विगत पांच वर्ष में जो अच्छा हुआ,वह सब पिछली सपा ने किया था। मतलब उस सरकार के कार्यों का लाभ मतदाता लगातर भाजपा भाजपा को दे रहे है। पहले कोई उद्घाटन या लोकार्पण होता था तो अखिलेश यादव कह्ते थे कि भाजपा ने केवल कैची और फीते का इंतजाम किया है।

इस बार उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले पांच साल नाम और पत्थर बदलने में लगा दिए। वह जनहित की ठोस योजनाओं की प्रस्तुति से वंचित है। राज्य सरकार ने जो योजनाएं पेश की है वे सामान्यतया वही है जिनका प्रारम्भ समाजवादी सरकार में हुआ था। चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में नया कुछ करने के बजाय समाजवादी सरकार के कामों को ही गिना दिया गया है। जबकि राज्यपाल का अभिभाषण तथ्यों पर आधारित था। उन्होंने गरीबों के लिए संचालित योजनाओं का उल्लेख कियाl ऐसी पचास योजनाओं में उत्तर प्रदेश शिखर पर हैl पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का लोकार्पण हो गया है। गोरखपुर को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जोड़ने के लिए गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जा रहा है। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे परियोजना का निर्माण कार्य निर्धारित लक्ष्य के अनुसार गतिमान हैl इस वर्ष जून के अन्तिम सप्ताह में कार्य पूर्ण हो जाएगा। गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना का कार्य प्रारम्भ हो चुका है। राज्य के सभी एक्सप्रेस-वे के किनारे इण्डस्ट्रियल कॉरीडोर विकसित करने का निर्णय लिया गया है।

लखनऊ एवं वाराणसी में वर्तमान अन्तर्राष्ट्रीय हवाई-अड्डों तथा कुशीनगर में नवीन अन्तर्राष्ट्रीय हवाई-अड्डे के साथ ही जेवर, जनपद गौतमबुद्धनगर में नोएडा ग्रीन फील्ड अन्तर्राष्ट्रीय हवाई-अड्डा तथा अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अन्तर्राष्ट्रीय हवाई-अड्डे के साथ प्रदेश शीघ्र ही पांच अन्तर्राष्ट्रीय हवाई-अड्डों वाला देश का एक मात्र राज्य बन जाएगा। जेवर में नोएडा अन्तर्राष्ट्रीय हवाई-अड्डे का शिलान्यास किया गया है। नोएडा अन्तर्राष्ट्रीय हवाई-अड्डा उत्तर भारत के सबसे बड़े हवाई अड्डों में से एक होगा। अयोध्या अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण पूर्ण करने हेतु भूमि को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को हस्तान्तरित किया जा चुका है। प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी का विस्तार करते हुए नए शहरों को वायु सेवा से जोड़ा जा रहा है।

उत्तर प्रदेश डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर परियोजना का क्रियान्वयन सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है। प्रथम यूपी इन्वेस्टर्स समिट में प्राप्त निवेश प्रस्तावों में से लगभग तीन लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों का कार्यान्वयन विभिन्न चरणों में है। इन निवेशों से पांच लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित हो रहे हैं। आगामी तीन जून को इन्वेस्टर्स समिट की तृतीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री द्वारा पचहत्तर हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारा जाएगा। एक जनपद एक उत्पाद योजना संचालित की जा रही है। प्रदेश से निर्यात में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई है। इसमे दोगुनी वृद्धि हुई हैl प्रदेश सरकार एक जनपद एक मेडिकल कॉलेज के लक्ष्य की पूर्ति के लिए गम्भीरता से प्रयास कर रही है। गोरखपुर में महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना की जा रहीं हैl आयुष मिशन के माध्यम से वाराणसी में राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की स्थापना एवं अयोध्या में राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय की स्थापना की जा रही हैl विगत पांच वर्षाें में गरीबों को बयालीस लाख से अधिक आवास दिए गए हैं।

दो करोड़ इकसठ लाख व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण कराया गया। उज्ज्वला योजना में डेढ़ करोड़ से अधिक निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए गए। सौभाग्य योजना के माध्यम से करीब डेढ़ करोड़ निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिए गए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत किसानों को बयालीस हजार करोड़ रुपये से अधिक हस्तान्तरित किए गएl किसानों का छत्तीस हजार करोड़ रुपये का फसली ऋण माफ किया गया। राज्य देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैl ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस रैंकिंग में उत्तर प्रदेश ने अभूतपूर्व हुआ हैl गोरखपुर में कई वर्षों से बन्द पड़े उर्वरक कारखाने का पुनः संचालन प्रारम्भ कराया गया है।

राज्य सरकार द्वारा रमाला,मुण्डेरवा तथा पिपराइच में नई चीनी मिलें स्थापित की गईं। अब उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा एथेनॉल आपूर्तिकर्ता राज्य बन गया है। किसानों को पचास हजार करोड़ रुपये से अधिक फसल मूल्य भुगतान कराया गया। निराश्रित बेसहारा गोवंश को संरक्षण देने का अभियान चल रहा है। सरकार द्वारा लगभग सौ लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। विगत पांच वर्षों में दशकों से लम्बित चल रहीं बाणसागर, अर्जुन सहायक, सरयू नहर सहित कुल बीस सिंचाई परियोजनाएं पूर्ण की गयी हैं। इससे करीब बीस लाख हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचन क्षमता का सृजन किया गया।

पर ड्रॉप मोर क्रॉप के अन्तर्गत बुन्देलखण्ड क्षेत्र हेतु तृतीय पैकेज में कुलपहाड़ स्प्रिंकलर परियोजना, शहजाद बाँध स्प्रिंकलर परियोजना एवं मसगाँव चिल्ली स्प्रिंकलर प्रणाली की स्वीकृति प्रदान की गयी है। परिषदीय प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं अशासकीय सहायता प्राप्त प्राथमिक पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को निःशुल्क यूनीफॉर्म, स्वेटर,स्कूल बैग एवं जूता मोजा की धनराशि सीधे छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के आधार सीडेड बैंक खाते में हस्तान्तरित की गई हैl जिससे डेढ़ करोड़ से अधिक बच्चे लाभान्वित हुए हैं।

ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों को चिन्ह्ति उन्नीस मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं से संतृप्त कराया जा रहा हैl प्रदेश में तीन नए राज्य विश्वविद्यालयों माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर,महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय, आजमगढ़ एवं राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ का शिलान्यास किया जा चुका हैl पचहत्तर नए राजकीय महाविद्यालयों की स्थापना कार्य भी प्रगति पर है।

About reporter

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...