Breaking News

अल्जाइमर सहित अन्य बीमारियों के रोकथाम में स्टेम सेल की महती भूमिका

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जैव रसायन विज्ञान एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त संयोजन में दीक्षांत सप्ताह के अंतर्गत व्याख्यान का आयोजन किया गया।

👉दैनिक जीवन में एप्लीकेशन ऑफ एक्पेरिमेंटल डिजाईन महत्वपूर्णः प्रो वीएन राय

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ आदित्य भूषण पंत, प्रिंसिपल साइंटिस्ट आईआईटीआर, लखनऊ एवं प्रो सनोबर मीर, विभागाध्यक्ष, बायोसाइंस इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में डॉ आदित्य भूषण पंत ने शोध स्टेम सेल एंड आईपीएससी टीचिंग द मॉडर्न साइंस एंड इट्स एप्लीकेशन की स्टडी के बारे में बताया।

अल्जाइमर सहित अन्य बीमारियों के रोकथाम में स्टेम सेल की महती भूमिका

इसके साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को अल्जाइमर डिजीज एवं पार्किंसन व अन्य दिमागी बीमारियों के रोकथाम में स्टेम सेल की भूमिका के बारे में प्रकाश डाला। कार्यक्रम में इंटीग्रल यूनिवर्सिटी की प्रो सनोबर मीर ने प्रोटीन क्वालिटी कंट्रोल ए पार्ट ऑफ प्रोटीन होमियोस्टैसिस एंड थैरेपीयूटिक इंटरवेंशन की स्टडी के बारे में बताया।

👉भारत के सतत् विकास में सीएसआर महत्वपूर्णः प्रो एमबी शुक्ला

कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो नीलम पाठक ने किया। कार्यक्रम का संचालन कल्पना वर्मा द्वारा किया गया। अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन डॉ पंकज सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रो राम लखन सिंह, प्रो शैलेंद्र कुमार, प्रो फारूक जमाल, डॉ वंदना रंजन, डॉ नीलम यादव, डॉ मणिकांत त्रिपाठी, डॉ प्रदीप कुमार सिंह, डॉ रंजन सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...