लखनऊ। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने अपने केंद्रीय कार्यालय में भाजपा सरकार को एक बार फिर आड़े हाथों लेते हुए, 5 वर्ष सत्ता में काबिज रहने वाली भाजपा सरकार को घेरा है। उन्होंने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि भाजपा सरकार के 5 साल में बेरोजगारी, महंगाई, किसान, व्यापारी वर्ग, महिला उत्पीड़न, हत्याएं कानून व्यवस्था ध्वस्त रही है। यही कमाई रही है और भारतीय जनता पार्टी अपने पूरे कार्यकाल में पूरी तरह से फैल रही है। सरकारों ने अगर 5 साल में ढोंग से काम किया है। सरकार ने 5 साल में लोगों की जिंदगी को आसान बनाने के बजाय पहले से ज्यादा मुश्किल बनाया है। भाजपा सरकार की वजह से बेरोजगारी और महंगाई चरम पर रही है।
झूठी घोषणाएं, झूठे आंकड़े, विज्ञापन और होल्डिंगओं काी ज़रिए युवाओं को बेवकूफ बनाया- सुनील सिंह
सुनील सिंह ने आगे कहा कि सिर्फ झूठी घोषणाएं, झूठे आंकड़े, विज्ञापन और होल्डिंगओं के माध्यम से युवाओं को बेवकूफ बनाया गया। प्रदेश में योगी सरकार के रोजगार के फर्जी आंकड़ेबाजी के प्रोपेगैंडा में खर्च अरबों रुपये, सरकारी मशीनरी के इस्तेमाल पर भी लोकदल ने भाजपा सरकार के 5 साल अपने मुंह मिट्ठू बनना बताया है। जनता इनका हिसाब इस चुनाव में लेगी। लाख सरकारी नौकरी रोजगार सृजन का दावा पूरी तरह से हास्यास्पद और फर्जी है। रोजगार का दावा नौकरी देने का पूरी तरह से आधारहीन व झूठा रहा है और आंकड़ों को तोड़ मरोड़ कर प्रचारित पूरे पांच वर्ष जाने के समय में भी गिना रहे है। वास्तव में प्रदेश में जमीनी हकीकत यह है कि युवा व आम नागरिक बेकाबू हो रही बेकारी से 5 साल तक त्रस्त रहा हैं।
Report – Anshul Gaurav