Breaking News

Live: जम्मू और कश्मीर मुद्दे पर शुरू हुई पीएम मोदी की बैठक, फ़ारूक़ बोले-“उम्मीद है वो हमारी बात…”

जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक आज गुरुवार को को यहां 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर शुरू हो गई है. इस बैठक में आठ दलों के 14 नेता आमंत्रित हैं.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस बैठक में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह स्वागत भाषण देंगे. उसके बाद उन्हें बीते दो सालों में जम्मू-कश्मीर में किए गए विकास कार्यों के बारे में बताया जाएगा. इसके बाद एक एक कर जम्मू-कश्मीर के नेता अपनी बात रखेंगे और अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी बात रखेंगे.

इस बैठक में फ़ारूक़ अब्दुल्ला, ग़ुलाम नबी आज़ाद, महबूबा मुफ़्ती, रविन्द्र रैना, कवींद्र गुप्ता, निर्मल सिंह, सज्जाद लोन, भीम सिंह समेत अन्य कई नेता शामिल हैं.

साथ ही जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, एनएसए अजित डोभाल भी इस बैठक में शामिल हैं.

इन नेताओं में नेशनल कॉन्फ्रेंस के संरक्षक फारूख अब्दुल्ला, उनके पुत्र व पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद प्रमुख हैं.

About News Room lko

Check Also

24 जून के बाद बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, जानिए कब पहुंच सकता है मानसून

देहरादून:  उत्तराखंड में प्री मानसून की बारिश होने के बाद अब अगले कुछ दिन तक ...