Breaking News

बिग बॉस 15: कैप्टेंसी टास्क में अफसाना खान ने उड़ाया राजीव अदातिया का मज़ाक, कह दी ऐसी घिनौनी बात

बिग बॉस 15 के घर में आए दिन नया तमाशा होता रहता है. लड़ाई-झगड़े और दोस्ती रोमांस के बीच लेटेस्ट एपिसोड काफी ड्रामे से भरा रहा. घर में कैप्टेंसी टास्क चल रहा है.

इस दौरान पंजाबी सिंगर अफसाना खान ने राजीव अदातिया पर ऐसा कमेंट कर दिया जिस पर बवाल मच गया. राजीव, शमिता शेट्टी के राखी भाई हैं और उनकी हाल ही में घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई हैं.

राजीव अदातिया भी कैप्टेंसी टास्क में हिस्सा ले रहे थे, तभी अफसाना खान ने उनका मजाक उड़ाते हुए कहा कि वो तो किसी एल्फाबेट की खाली जगह में नहीं आएंगे.

उन्होंने कहा कि वो घर के किसी भी सदस्य के साथ मजाक कर सकती हैं लेकिन उन्हें इस तरह की बातें बर्दाश्त नहीं हैं. इसके बाद शमिता ने भी अपने भाई का साथ दिया, जिसके बाद अफसाना ने उसी वक्त राजीव से माफी मांग ली.

बाद में राजीव काफी इमोशनल हो गए और घर के अंदर फूट-फूट कर रोते दिखाई दिए, शमिता उन्हें संभालते हुए दिखाई दी. राजीव ने बताया कि वो इस तरह की बातें बर्दाश्त नहीं करते, उन्हें मेडिकल प्रोब्लम हैं वो थाइराइड से पीड़ित हैं.

About News Room lko

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...