लखनऊ। निकाय चुनाव के लिए भाजपा द्वारा जारी किये गए संकल्प पत्र को आम आदमी पार्टी ने जुमला पत्र करार दिया है। प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा ने लोकसभा और उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के दौरान के संकल्प पत्रों में किये हुए वायदों में से एक भी भी वायदा आज तक पूरा नहीं किया है । भाजपा ने संकल्प पत्रों में लुभावने वायदे कर जनता के साथ विश्वासघात किया है इसलिय इस बार निकाय चुनाव में प्रदेश की जनता ने भाजपा की असलियत को पहचानकर इनसे दूरी बनाने का मन बना लिया है।
जिला संयोजक कमलेन्द्र सिंह श्रीनेत ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में जनता की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए कोई भी ठोस वायदा नहीं है जिससे जनता को सीधे कोई लाभ हो सके । लखनऊ नगर निगम में भाजपा का 22 वर्षो से मेयर रहा है, इसके बाबजूद शहर में गंदगी का अम्बार लगा हुआ है, सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है । जनता भाजपा के कुशासन से बेहद परेशान है और लखनऊ की जनता ने इस बार आम आदमी पार्टी के हॉउस टैक्स हाफ, पानी का बिल माफ और मोहल्ला क्लीनिक के वायदे पर भरोषा करके आम आदमी पार्टी को निगम की सत्ता देने का मन बना चुकी है ।
Tags Aam Aadmi Party BJP body election Lucknow resolution letter
Check Also
जीवन में आगे बढ़ने का गुण है विनम्रता और संघर्ष- लल्लू सिंह
अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा गुरुवार को अयोध्या लखनऊ हाइवे पर त्रिमूर्ति होटल के ...