Breaking News

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा नेता ने राजनीति के लिए गिराई मर्यादा, कहा:’आतंकी है केजरीवाल…’

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले ज़ुबानी जंग शुरू है लेकिन इस राजनीतिक जंग में भाजपा नेता अपनी राजनीति मर्यादा का स्तर गिराते हुए कुछ भी बोले जा रहे है. वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद प्रवेश वर्मा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आतंकी कहा. प्रवेश वर्मा के बयान पर सीएम केजरीवाल ने दुख जताया.

गौरतलब है कि गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि मेरे माता-पिता को कल बहुत दुःख हुआ, उनका कहना है कि बेटा कट्टर देश भक्त है. आज दिल्ली वालों पर फैसला छोड़ता हूं कि वो भाई मानते हैं, बेटा या आतंकवादी.

वहीँ इसके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘कल भाजपा के नेताओं ने “केजरीवाल आतंकवादी है” कहा, क्या शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए इंतजाम करने वाला आतंकवादी होता है. बुजुर्गों को तीर्थयात्रा पर भेजा तो क्या मैं आतंकवादी बन गया. शहीद के परिवार का ख्याल रखा, तो मैं आतंकवादी हूं, मैं चाहता तो आईआईटी के बाद विदेश चला जाता लेकिन देश को ठीक करना था.’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘इनकम टैक्स कमिश्नर की नौकरी भ्रष्टाचार आंदोलन में शामिल होने के लिए छोड़ी, क्या कोई आतंकवादी ऐसा करता है? बड़े-बड़े भ्रष्टाचार को उजागर किया, इतने केस मुझ पर हुए, क्या आतंकवादी ऐसा करता है. डायाबिटीज का मरीज हूं. इसके बावजूद दो बार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अनशन किया. देश के लिए जान दांव पर लगाई, मुझे प्रताड़ित किया गया, घर से लेकर ऑफिस में रेड कराई गई.’

About News Room lko

Check Also

आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात आतंकरोधी बल NSG के चीफ नियुक्त, 2028 तक संभालेंगे जिम्मेदारी

नई दिल्ली: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात को आतंकरोधी बल एनएसजी (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) का ...