Breaking News

धोखाधड़ी मामले में क्राइम ब्रांच ने रेमो डिसूजा और उनकी पत्नी से की छह घंटे पूछताछ, FIR भी दर्ज

कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और उनकी पत्नी लिजेल डिसूजा के खिलाफ महाराष्ट्र में एक डांस ग्रुप से 12 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से बताया था कि ठाणे जिले में पांच अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। अब हाल ही में क्राइम ब्रांच ने कोरियोग्राफर से छह घंटे तक पूछताछ की है।

क्राइम ब्रांच ने किया समन
मालूम हो कि शिकायतकर्ताओं ने सबसे पहले नवघर और मीरा रोड पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी, लेकिन जब कोई भी कार्रवाई नहीं हुई तो उन्हें हाई कोर्ट का रुख किया। अब कोर्ट के आदेश के बाद इस मामले की जांच मीरा भाईंदर-वसई विरार पुलिस आयुक्तालय की क्राइम ब्रांच टीम कर रही है।

छह घंटे तक हुई पूछताछ
क्राइम ब्रांच ने हाल ही में रेमो डिसूजा और उनकी पत्नी को समन जारी किया, जिसके बाद जहां सीनियर पीआई शाहूराज रनवरे ने उनसे छह घंटे पूछताछ की। बता दें कि यह मामला ‘वी अनबीटेबल’ डांस ग्रुप से जुड़ा हुआ है, इस ग्रुप ने एक डांस प्रतियोगिता जीती थी, जिसके बाद अमेरिका गॉट टैलेंट में दूसरा स्थान हासिल किया था। कोरियोग्राफर रेमो ने इनकी जिंदगी पर फिल्म बनाने का एलान किया था।

ये है मामला
ग्रुप का आरोप है कि विभिन्न प्रतियोगिताओं व कार्यक्रमों से मिली रकम, पुरस्कार राशि, फिल्मों आदि के लिए मिलने वाली धनराशि का गबन किया गया है।कोर्ट ने इस मामले में केस दर्ज करने का आदेश दिया था

इन शोज का हिस्सा रहे रेमो
बता दें कि कोरियोग्राफर होने के अलावा, रेमो 2009 से कई डांस रिएलिटी शो में जज रहे हैं। वह डांस इंडिया डांस , झलक दिखला जा, डांस के सुपरस्टार्स, डांस प्लस, डांस चैंपियंस, इंडियाज बेस्ट डांसर, डीआईडी लिटिल मास्टर और डीआईडी सुपर मॉम्स जैसे शो में जज रह चुके हैं। 2018 से 2024 के बीच, उन्होंने डांस प्लस (सीजन 4, 5, 6), इंडियाज बेस्ट डांसर, हिप हॉप इंडिया और डांस प्लस प्रो जैसे शो होस्ट किए हैं।

About News Desk (P)

Check Also

‘बहुत मुश्किल था ऐसा करना’, फिल्म ‘फायर’ में नंदिता दास के साथ इंटीमेट सीन पर बोलीं शबाना आजमी

फिल्म ‘फायर’ (1996) को बॉलीवुड की ऐसी पहली फिल्म माना जाता है, जिसमें समलैंगिक संबंधों ...