Breaking News

पति को खाना देने निकली महिला का बीच रस्ते में युवक ने धारदार हथियार से काटा ये अंग व फिर…

जयपुर के बाद अब राजस्थान के राजसमंद में खेत पर जा रही महिला के दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े निकालने की घटना सामने आई है. विरोध करने पर महिला के गले पर भी वार किया गया जिसकी वजह से महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

राजसमंद के चारभुजा थाना क्षेत्र के अमरतिया गांव में सोमवार को 45 साल की कंकूबीई का शव खेत में लहूलुहान पड़ा मिला.धारदार हथियार से दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े निकाले हुए थे और पूरे शरीर पर घाव के निशान थे.

कंकूबाई सुबह-सुबह अपने पति को खाना देने के लिए खेत पर निकली थी मगर जब पत्नी खेत पर नहीं पहुंची और पति भूखे घर आया तो बच्चों ने बताया कि वह तो सुबह ही खाना लेकर खेत पर निकल गई थी.

तब परिजन तलाशने निकले तो देर रात तक कहीं कोई सूचना नहीं मिली. उसके बाद चारभुजा थाने में गुमशूदगी की सूचना दी. सुबह पुलिस को सूचना मिली कि खेत में पेड़ के नीचे एक महिला का शव पड़ा हुआ है.

 

 

About News Room lko

Check Also

छात्रा से गैंगरेप के बाद कलकत्ता हाईकोर्ट सख्त, कॉलेज में छात्र संघ कक्ष को सील करने का दिया आदेश

कोलकाता में दक्षिण कलकत्ता लॉ कॉलेज (South Calcutta Law College) में एक छात्रा से गैंगरेप ...