Breaking News

फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में उलटफेर का जारी है सिलसिला

फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में उलटफेर का सिलसिला जारी है  पुरुषों में संसार के नंबर खिलाड़ी जापान के केंतो मोमोता के बाद स्त्रियों में संसार की नंबर एक खिलाड़ी ताइपे की ताई जू यिंग भी टूर्नामेंट से बाहर हो गयीं. टॉप सीड जू यिंग को पूर्व नंबर इस टूर्नामेंट में गैर वरीयता प्राप्त स्पेन की कैरोलिना मारिन ने शनिवार को 35 मिनट में 21-16 21-9 से हराकर खिताबी मुकाबले में स्थान बना ली. जू यिंग ने पिछले हफ्ते डेनमार्क ओपन का खिताब जीतकर फिर से नंबर एक रैंकिंग हासिल की थी लेकिन फ्रेंच ओपन में उन्हें सेमीफाइनल में पराजय का मुंह देखना पड़ा.

मारिन रियो ओलम्पिक की स्वर्ण विजेता  पूर्व दुनिया चैंपियन हैं लेकिन वह रैंकिंग में 17वें जगह पर खिसक गयी थीं. मारिन ने जू यिंग को हराकर महिला वर्ग में प्रयत्न रोमांचक बना दिया है. मारिन ने दूसरे दौर में तीसरी सीड जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराया था. मारिन की जू यिंग के विरूद्ध 13 करियर मुकाबलों में यह छठी जीत है. जू यिंग ने इस वर्ष चाइना ओपन में मारिन को हराया था लेकिन मारिन ने पेरिस में उस पराजय का बदला चुका लिया.

मारिन का फाइनल में कोरिया की एन सी यंग से मुकाबला होगा जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में उलटफेर करते हुए दूसरी सीड जापान की अकाने यामागुची को 51 मिनट में 21-17 23-21 से हरा दिया. यंग ने क्वार्टरफाइनल में हिंदुस्तान की सायना नेहवाल को हराया था. इससे पहले कल पुरुष वर्ग में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी  टॉप सीड जापान के केंतो मोमोता क्वार्टरफाइनल में आठवीं सीड इंडोनेशिया के एंथनी गिंटिंग से 43 मिनट में 10-21, 19-21 से हारकर बाहर हो गए थे.

हालांकि गिंटिंग को आज पांचवीं सीड चाइना के चेन लोंग ने सेमीफाइनल में 44 मिनट में 21-19 21-18 से हरा दिया. लोंग का फाइनल में छठी सीड इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से मुकाबला होगा जिन्होंने सातवीं सीड डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन को एक घंटे 21 मिनट में 7-21 22-20 21-19 से हराया.

About Samar Saleel

Check Also

हरियाणा सब जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी में दोनों वर्गों में बना चैंपियन, कुल मिलाकर 19 पदक जीते

हरियाणा यहां मुक्केबाजी सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में लड़कों और लड़कियों दोनों में टीम खिताब ...