अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और बाघम्बरी गद्दी के महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई एक-एक कड़ी को सुलझाने में लगी हुई है। जांच की इस कड़ी में महंत नरेंद्र गिरि के सुसाइड नोट में मिले हस्ताक्षर का महंत के बैंक हस्ताक्षर से मिलान हो गया है। वहीं सीबीआई को महंत नरेंद्र गिरी के करीबियों से पूछताछ में भी कई अहम जानकारियां मिली हैं।
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, नरेंद्र गिरी के सुसाइड नोट किए गए हस्ताक्षर उनके बैंक खाते में किए गए हस्ताक्षर से मैच हो गए हैं। सुसाइड नोट पर मिले नरेंद्र गिरी के फिंगर प्रिंट का मिलान भी उनके फिंगरप्रिंट से किया गया है। नरेंद्र गिरी के कथित सुसाइड लेटर की फरेंसिक जांच अभी जारी है।
सीबीआई बीते 2 दिनों से बाघम्बरी मठ के सेवादारों और नरेंद्र गिरि के करीबी संतों से पूछताछ कर पैसों का लेनदेन और मठ में आने वालों की जानकारी ले रही है. इसके अलावा सीबीआई ने महंत नरेंद्र गिरि और आनंद गिरि के कॉल डिटेल भी खंगाले हैं. सीबीआई ऐसे नंबरों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है, जिनकी दोनों से बात हुई है।