लखनऊ, 3 जुलाई। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (Khwaja Muinuddin Chishti Bhasha University) में 4 जुलाई 2025 को महान समाज सुधारक, संत और कवि कबीर दास (Kabir Das) के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित एक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन होने जा रहा है। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजय तनेजा (Vice Chancellor Prof. Ajay Taneja) के संरक्षण में हिंदी विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर और प्रख्यात विद्वान प्रोफ़ेसर वाईपी सिंह (Professor YP Singh) मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार व्यक्त करेंगे। वे कबीर के सामाजिक और आध्यात्मिक दृष्टिकोण की समकालीन Relevance (प्रासंगिकता) पर प्रकाश डालेंगे।
कार्यक्रम की रूपरेखा संकायाध्यक्ष प्रो सौबान सईद और विभाग की प्रभारी डॉ जहां आरा जैदी द्वारा तैयार की गई है। विश्वविद्यालय परिसर में इस व्याख्यान को लेकर उत्सुकता और उत्साह का माहौल है।