बिहार में जिले के सुप्पी प्रखंड में बागमती नदी का पानी उफान पर है. कई गांवों में नदी का पानी घुस गया है. करीब आधा दर्जन गांव प्रभावित हो चुके हैं. वहीं दूसरी ओर लगातार बारिश और नेपाल से आने वाले पानी के कारण बागमती नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है. नेपाल बॉर्डर पर बसे लोगों को डर सताने लगा है.
बिहार में कोसी और गंडक नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इसके चलते कई गांवों में पानी भर गया है। नदियों के उफान से डरे लोग बाढ़ की आशंका को लेकर उंचे स्थानों पर जा रहे हैं।
बाढ़ प्रभावित शिवदाहा, बरुआरी, केवटसा, जमालपुर कोदयी व बलौरनिधि पंचायत के सैंकड़ों किसानों के धान का बिचड़ा डूब गया है। वहीं किसानों को सबसे अधिक समस्या मवेशियों को लेकर हो रही है। किसान पानी में चलकर मवेशियो का चारा जुटा रहे हैं। कटरा के बकुची स्थित पावर सब स्टेशन में पानी घुसने से गायघाट के बाढ़ प्रभावित पंचायतों में बिजली आपूर्ति शनिवार सुबह से ही ठप है। इससे ब्लैक आउट की स्थिति बन गई है।
बिहार के मोतिहारी में बाढ़ का कहर जारी है। बिहार के मोतिहारी में भी बाढ़ का कहर जारी है। सुगौली में सैलाब का संकट गहराता जा रहा है। नदी में कटान की वजह से किनारे बने घर पानी में बह गए हैं। बिहार के मधुबनी में भारी बारिश की वजह से कमला बलान नदी उफान पर है। लोगों के घर बाढ़ की पानी से चौतरफा घिरे हुए हैं।