Breaking News

मजदूरों की समस्या के मद्देनजर गन्ने की खेती को कृषि यंत्रों से जोड़ने का मिशन

कुशीनगर (मुन्ना राय)। अवध शुगर एण्ड एनर्जी लिमिटेड ढाढा हाटा (Avadh Sugar and Energy Limited Dhadha Hata) द्वारा गन्ने की खेती (Sugarcane Farming) में मजदूरों की समस्याओं (problems of laborers) को देखते हुए खेती को कृषि यंत्रों से जोड़ने का मिशन (Mission to Connect Sugarcane Farming) चल रहा है। मिल क्षेत्र में गन्ने की बुवाई 41 ऑटोमेटिक कैन प्लांटर से कराई जा रही है।

यह जानकारी हाटा चीनी मिल के अधिशाषी अध्यक्ष करन सिंह के हवाले से उत्तर प्रदेश गन्ना किसान संस्थान प्रशिक्षण केंद्र पिपराइच के पूर्व सहायक निदेशक ओम प्रकाश गुप्ता को चीनी मिल में दी है। श्री गुप्ता को बताया कि मिल क्षेत्र के सभी गन्ना कृषको को एटीएसपी के माध्यम से गन्ना कृषि यंत्रो से जोड रही है। जिसका उद्देश्य गन्ने की खेती में मजदूरो की समस्या को दूर करना, गन्ने की खेती मे उत्पादन लागत को कम करना, गन्ने की औसत उपज बढ़ाकर किसानो में खुशहाली लाना है।

अधिशाषी निदेशक ने ओम प्रकाश गुप्ता को बताया कि ढाढ़ा चीनी मिल परिक्षेत्र में गन्ना क्षेत्रफल बढ़ाने, चार फीट पर गन्ना बोने से लाभ, पेड़ी गन्ने का वैज्ञानिक प्रबंध, सहफसली खेती का प्रसार करें। जो किसान चार फुट पर गन्ने की बुवाई नहीं किए है। उन कृषको को जो किसान आटोमेटिक केन प्लान्टर से गन्ने की बुवाई किए है, उनका गन्ना फसल दिखाया जाए, जिससे किसान संतुष्ट हो जाए। जिन किसानों के पास 3 नाली बनाने वाले रेजर है यदि वे चाहते है कि एक रेजर निकाल कर चारफुट की दूरी पर सेट कर दिया जाए तो ढाढ़ा चीनी मिल इसमें सहयोग करेगी। ढाढ़ा चीनी मिल को 40 से 50 लाख कुन्तल गन्ने की कमी है। मिल क्षेत्र मे 41 मशीन गन्ने की बुवाई कर रही है।

लाइन से लाइन की दूरी 120 सेमी या 4 फीट है । मशीन से गन्ने की कटाई शीघ्र ही करने जा रहे है। 4 फुट से कम दूरी पर बोए गए गन्ने की कटाई मशीन नही कर सकती हैl इसको ध्यान में रखकर चार फुट पर गन्ना बोने पर जोर दिया जा रहा है। चीनी मिल के उप महा प्रबंधक गन्ना डीडीसिंह ने बताया कि एक आंख का टुकड़ा काट कर एक करोड गन्ने का पौधा तैयार कराया जा रहा है।

About reporter

Check Also

PCMD डॉ जगदीश चंद्रा ने किया मंडलीय चिकित्सालय का निरीक्षण, प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी की शिरकत

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल (North Railway Lucknow Division) के मंडलीय चिकित्सालय ...