Breaking News

विजय की ईमानदारी से ईद पर दोगुनी हुई सिराजुद्दीन की खुशियां

कुशीनगर (मुन्ना राय)। इस समय चारो तरफ ईद की रौनक (Joy of Eid) है। बाजार गुलजार हैं। इसी खुशनुमा माहौल में जिले के कसया बाजार में खरीदारी कर रहे कुरहवा अहिरौली बाजार निवासी सिराजुद्दीन आलम (Sirajuddin Alam) का पर्स गिर (Purse Fell) गया। पर्स में ₹25,000 नगदी (25,000 Cash), आधार कार्ड, जरूरी विदेशी दस्तावेज (Important Documents) और तीन एटीएम कार्ड (ATM Cards) थे। संयोगवश, वह पर्स रोटरी क्लब उपाध्यक्ष विजय गुप्ता (Rotary Club Vice President Vijay Gupta) को मिला, जिसे उन्होंने सिराजुद्दीन को बुलवाकर वापस कर दिया।

अब सिराजुद्दीन अपनी खोई हुई पर्स पाकर फुले नहीं समा रहे हैं और चारो तरफ विजय गुप्ता की ईमानदारी की तारीफ़ कर रहे हैं। बतौर सिराजुद्दीन आलम इस घटना से उनकी ईद की खुशियां दोगुनी हो गयी है। उन्होंने विजय गुप्ता को गले लगाकर आभार व्यक्त किया और उनकी ईमानदारी की सराहना की। विजय गुप्ता के इस नेक कार्य की कसया बाजार और रोटरी क्लब कुशीनगर के सदस्यों ने सराहना की।

बताते चलें कि सिराजुद्दीनगल्फ कंट्री में नौकरी करते हैं। वह अपनी पत्नी के साथ ईद की खरीदारी करने कसया बाजार आये थे। विजय गुप्ता द्वारा किया गया यह कार्य समाज में ईमानदारी और नैतिकता की एक मिसाल कायम करता है।

About reporter

Check Also

सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई, 12 करोड़ आंकी गई कीमत

Lucknow। मंडलायुक्त और नगर निगम लखनऊ के नगर आयुक्त गौरव कुमार (Municipal Commissioner Gaurav Kumar) ...