Breaking News

आगामी कुम्भ मेला के मद्देनजर उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मण्डल पर आयोजित की गई तैयारी बैठक

लखनऊ। आगामी कुम्भ मेला की पूर्व तैयारियों के अंतर्गत आज उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मण्डल के मंडलीय कार्यालय के सभागार मे रेलवे एवं राज्य सरकार के मध्य एक बैठक का आयोजन किया गया।

👉🏼‘NTA की अक्षमता को तुरंत किया जाए दूर’, परीक्षाओं में धांधली पर केंद्र सरकार से बोले CM विजयन

आगामी कुम्भ मेला के मद्देनजर उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मण्डल पर आयोजित की गई तैयारी बैठक

इस बैठक मे आगामी कुम्भ मेला के आयोजन को देखते हुए इस दिशा मे की जाने वाली पूर्व तैयारियों, यात्री प्रबंधन की नीतियों एवं मेला सम्बन्धी अन्य आवश्यक बिन्दुओ पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए गहन मंथन किया गया।

टपकइस बैठक मे उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे एवं पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारी सम्मिलित हुए जबकि राज्य प्रशासन की ओर से नामित मेला अधिकारी विजय किरण आनंद एवं स्थानीय प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

आगामी कुम्भ मेला के मद्देनजर उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मण्डल पर आयोजित की गई तैयारी बैठक

उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की ओर से अपर मण्डल रेल प्रबंधक शिवेंद्र शुक्ला इस सभा मे सम्मिलित हुए। इस बैठक मे सम्मिलित होने के अतिरिक्त अपर मण्डल रेल प्रबंधक ने प्रयाग जं स्टेशन तथा फाफामऊ स्टेशन पर पहुंच कर वहां पर चल रहे रेल ओवर ब्रिज, रेल अन्डर ब्रिज तथा स्टेशन भवन के निर्माण कार्य एवं यार्ड सहित अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

आईटीआई में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को मिलेगी विकल्प चुनने की खुली छूट

लखनऊ। प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से योग्य बनाने के लिए योगी सरकार ने ...