Breaking News

फन रिपब्लिक मॉल में समाप्त हुआ फ़न का स्पोर्ट्स चैंपियन

लखनऊ का सबसे पसंदीदा शॉपिंग गंतव्य फन रिपब्लिक मॉल इस गर्मी की छुट्टियों में लखनऊवासियों के लिए कुछ खास लेकर आया था। फन रिपब्लिक मॉल ने 9 जून से 23 जून तक युवाओं एवं बच्चों के लिए फन का स्पोर्ट्स चैंपियन नामक एक फन फिल्ड एक्टिविटी का आयोजन किया गया था। जिसका उद्घाटन प्रियंका शैली मिश्रा, पूर्व महिला क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं वर्तमान समय में यूपीसीए की सीनियर महिला चयन समिति की अध्यक्ष, और लखनऊ महिला विंग की अध्यक्ष ने किया था।

फन रिपब्लिक मॉल में समाप्त हुआ फ़न का स्पोर्ट्स चैंपियन

फन रिपब्लिक मॉल में 9 जून से 23 जून तक प्रतिदिन अलग अलग तरह की प्रतियोगिताएं, फन एक्टिविटीज, गेम्स, क्विज जैसे कई मनोरंजक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया था। सभी कार्यक्रमों में कुछ नौ विजेता घोषित हुए, जिन्हें 5000 रुपए एवं ट्रॉफी भेंट की गई।

फन रिपब्लिक मॉल की मार्केटिंग मैनेजर प्रीती पांडे ने इस खास मौके पर बताया कि फन का स्पोर्ट्स चैंपियन अपने आपमें एक अनोखा इवेंट था जहां पर लखनऊ के कोने कोने से आए खिलाड़ियों को मौका दिया गया। 15 दिन के इस आयोजन में लखनऊ वासियों खूब मस्ती की। हम आगे भी इस तरह के आयोजन करते रहेंगे जिससे ग्राहकों का मनोरंजन हो।

About Samar Saleel

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...