लखनऊ। वाणिज्य विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आज स्वर्गीय प्रो. आरके त्रिपाठी की स्मृति में “प्रो. आरके त्रिपाठी मेमोरियल स्पेशल लेक्चर सीरीज” का शुभारंभ प्रोफेसर अवधेश कुमार, विभागाध्यक्ष द्वारा किया गया।
इस श्रृंखला के अंतर्गत प्रत्येक सप्ताह विभिन्न प्रसंगों पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम मे प्रथम लेक्चर प्रख्यात शिक्षाविद् प्रोफेसर फुरकान कामर, प्रबंध अध्यन विभाग, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, केन्द्रीय विश्वविद्यालय, नई दिल्ली (भूतपूर्व कुलपति राजस्थान विश्वविद्यालय एवं हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय) द्वारा “Save the Nation, Save the Banking Sector” शीर्षक पर दिया गया।
इस लेक्चर के माध्यम से विभाग सदस्यों और छात्रों सहित समस्त श्रोतागण ने वर्तमान परिदृश्य में बैंकिग क्षेत्र में होने वाले बदलाव एवं अर्थव्यवस्था पर उनके प्रभाव के बारे में गहन अंतर्दृष्टि प्राप्त की।
कार्यक्रम का संचालन डॉ गीतिका टंडन कपूर कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर एवं डॉ श्रुतिकीर्ति कौशल कार्यक्रम को- कोऑर्डिनेटर द्वारा किया गया, जिसमें विभाग के समस्त शिक्षक व गैर शिक्षकगण ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।